कोरोनाजयपुर

निजी चिकित्सालय व लैब में 1200 रुपए में होगी कोरोना जांच

जयपुर। प्रदेश में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में कोविड-19 की जांच की निर्धारित दरें कम की गई है। अब यह जांच 1200 रुपए में हो सकेगी।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में आई कमी तथा आमजन को कम कीमतों पर जांच सुविधा उपलब्ध कराने को देखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों और विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच हेतु अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर 1200 रुपये मय जीएसटी निर्धारित की गई है।

Related posts

राजस्थान उच्च न्यायालयः राज्य सरकार तय करे स्कूल फीस, 19 तक दे शपथपत्र

admin

गफलत में निकाल दिए लॉकडाउन के आदेश

admin

राजस्थान (Rajasthan) में ‘ निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य’ शिविरों (camps) का शुभारंभ (Inauguration) 14 नवंबर से, चिकित्सा सचिव (Medical Education Secretary) ने लिया तैयारियों (preparations) का जायजा

admin