कारोबारजयपुर

राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर के लिए बस स्टैंड तक आवागमन के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार द्वारा  जारी आदेशों के अनुसार रोडवेज बसों से यात्रा करने के लिए बस स्टैंड आने- जाने के लिए कर्फ्यू के दौरान किसी पास की आवश्यकता नहीं  है। ऐसा करने से आमजन को आवागमन के लिए सुगमता से परिवहन के साधन उपलब्ध हो सकेंगे।

कोविड-19 और आवागमन

कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आज जिला कोटा जयपुर जोधपुर बीकानेर उदयपुर अजमेर अलवर एवं भीलवाड़ा की नगरीय सीमा में रात्रि 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है लेकिन राजस्थान रोडवेज की बसों के लिए बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों को स्टैंड जाने और आने के लिए छूट छूट प्रदान की हुई है इसके लिए किसी भी पास की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि यात्री समस्या से बचने के लिए  राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in  ऑनलाइन टिकिट बुक करें। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ भी मिलेगा। बस मे सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जावेंगी। सिंह ने यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनने तथा साथ में सेनेटाईजर ले जाने की सलाह भी दी है।

Related posts

अनदेखा (Ignore) ना करें किसी का असामान्य व्यवहार (unusual behavior)

admin

पायलट पर गहलोत का पलटवार, किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

admin

More Less than tour of spain betting Playing Inside the Athletics

admin