कोरोनाजयपुर

नो मास्क-नो मूवमेन्टः कोविड-19 जागरूकता रथों को राजस्थान के डीजीपी लाठर ने दिखायी हरी झण्डी

राजस्थान के पुलिस महानिदेक (डीजीपी) एमएल लाठर ने शुक्रवार, 7 मई को पुलिस मुख्यालय से कोविड-19 गाइडलाइन पालना कराने के उद्देश्य से “नो मास्क-नो मूवमेंट जन-जागरूकता” अभियान के कारवां रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लाठर ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने आमजन से रेड एलर्ट जन अनुशासन पखवाडा गाइडलाइन की पालना करने की अपील की।

नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान के जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाते राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर

लाठर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस नीना सिंह ने पुलिस विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर इकाई, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर यूनिसेफ के सलाहकार जमीर आलम संस्था के सीईओ अजय तिवारी सहित अभियान के कार्यकर्ता मौजूद थे।  अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि “नो मास्क-नो मूवमेंट जन-जागरूकता” वाहन के चार रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों, चौराहों, वार्डों, कॉलोनियों में 7 मई से 20 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक भ्रमण करते हुए आमजन से “नो मास्क-नो मूवमेंट” की अपील के साथ सोशल डिस्टेंन्सिग की पालना की संदेश देते हुए रेड एलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा एवं लॉक डाउन के गाइडलाइन की पालना कराने के लिए समझाइश करेंगे।

नो मास्क-मो मूवमेंट जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन करते डीजीपी लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस नीना सिंह और यूनिसेफ के सलाहकार जमीर आलम

इन क्षेत्रों में जागरूकता रथ करेगा भ्रमण

“नो मास्क-नो मूवमेंट जन-जागरूकता”  के तहत जारूकता रथ पालडी मीणा, कूकस कुण्डा, आमेर, मालवीयनगर, जगतपुरा भट्ठाबस्ती, शास्त्रीनगर, विद्याधरनगर, ईदगाह, सुभाषनगर, प्रतापनगर सीतापुरा, विश्वकर्मा इन्डस्ट्रीयल एरिया, नायला, कानोता, सूरजपोल, मुहाना, सीकर रोड, दिल्ली बाई पास रामगंज, मानसरोवर, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, तिलकनगर, एमआई रोड, राजापार्क, आदर्शनगर, भांकरोटा, सिरसी रोड, चांदपोल, सांगानेरी गेट, बैशाली नगर क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।

No Mask-No Movement: Covid-19 awareness chariots were flagged off by DGP Lather of Rajasthan

Related posts

मुस्लिम वोटरों की तरह ओबीसी वोटरों को भी अपने पाले में लाएगी कांग्रेस

Clearnews

स्वच्छता दिवस पर राजस्थान को विभिन्न श्रेणियों में मिले 6 पुरस्कार

admin

2023 के चुनावों में राजस्थान में भी शुरू होगी स्वर्ण-शूद्र की राजनीति!

admin