जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर खण्डपीठ स्थित डिस्पेंसरी में कोविड वैक्सीन को लेकर धांधली का आरोप

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर खण्डपीठ में स्थित डिस्पेंसरी कोविड वैक्सीन की चोरी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने जयपुर हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी में वैक्सीन चोरी का आरोप लगाते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को सीधे पत्र लिखा है और इसमें उन्होंने इस डिस्पेंसरी की डॉक्टर मीनाक्षी छोलक और अन्य नर्सिंग स्टाफ के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि डिस्पेंसरी में नये स्टाफ की नियुक्ति की जानी चाहिए।

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से महासचिव गिर्राज शर्मा द्वारा लिखा गया पत्र

बार एसोसिएशन के लेटर हैड पर लिखे गये पत्र में एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज शर्मा ने कहा है कि उनके पास वैक्सीन के संदर्भ में धांधली किये जाने की शिकायतें आ रही थीं। इस आधार पर उन्होंने स्वयं डिस्पेंसरी में जाकर देखा तो शिकायत को सही पाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर मीनाक्षी और नर्सिंग स्टाफ से पूछा तो जानकारी दी गयी कि केवल चार मरीजों के लायक वैक्सीन शेष है जबकि डिस्पेंसरी में 70-80 लोगों के लायक वैक्सीन उपलब्ध थी। इस स्थिति में डिस्पेंसरी में मौजूद अधिवक्ताओं व मुन्शियों के परिवारजन के सामने वैक्सीनों की शीशियां जब्त कीं। शर्मा इन सारी परिस्थितियों का एक वीडियो भी जारी किया है।

Related posts

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin

स्वतंत्रता के लिए आदिवासियों का संघर्ष अकल्पनीय, आदिवासियों का आजादी में रहा महत्वपूर्ण योगदान : गहलोत

admin

राजस्थान के आगामी बजट 2022-2023 के लिए 15 जनवरी 2022 तक सुझाव मांगे

admin