क्रिकेट

“इट्स नॉट फन संजना..”: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन के सवाल पर केएल राहुल का जवाब वायरल – वीडियो देखें

नयी दिल्ली। केएल राहुल ने भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत द्वारा उनकी जगह लेने की संभावना के बीच राहुल लगातार प्रदर्शन करते रहे, चाहे बल्ले से हो या विकेट के पीछे। वर्षों के अनुभव के साथ, राहुल ने डीआरएस फैसलों में शानदार समझ दिखाई, जिससे रोहित शर्मा को काफी मदद मिली। हालांकि, टीम के लिए निभाई गई हर भूमिका में से उन्हें विकेटकीपिंग सबसे कठिन काम लगा।
आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में भारत अकेली टीम थी जिसके पास पांच वास्तविक स्पिनर थे — अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भारत की जबरदस्त चैंपियंस ट्रॉफी यात्रा में अहम भूमिका निभाई। वरुण ने पहले दो मैचों में न खेलने के बावजूद 20 के स्ट्राइक रेट से 9 विकेट लिये। वहीं कुलदीप ने भी 7 विकेट चटकाए, जबकि जडेजा और अक्षर ने मिलकर 10 विकेट झटके। कुल मिलाकर भारत के स्पिन अटैक ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 26 विकेट लिये — जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा था।


राहुल ने यह सब विकेट के पीछे से देखा, लेकिन जब संजना गणेशन ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें इस दौरान मज़ा आया, तो राहुल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “इट्स नॉट फन संजना! जब ये स्पिनर गेंदबाज़ी करते हैं तो मुझे 200-250 बार स्क्वॉट करना पड़ता है।”
आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान संजना एक एंकर के रूप में कार्यरत थीं। राहुल की बात सुनकर वह ज़ोर से हँस पड़ीं।
राहुल ने आगे कहा, “ये सब बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाले गेंदबाज़ हैं। पिचों ने उनकी मदद की, जिससे वे और भी खतरनाक हो गए। यही बात मेरे लिए विकेट के पीछे काम को और भी चुनौतीपूर्ण बना देती है। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की और हालातों का फायदा उठाया, वह शानदार था।”

Related posts

मोहाली के एकदिवसीय मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत, 5 विकेट से रौंद डाला

Clearnews

बीसीसीआई से डील हुई लगभग पक्की, गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच..!

Clearnews

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, मोहम्मद शमी की वापसी, BGT का हीरो बाहर; नया उपकप्तान नियुक्त

Clearnews