कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अब भी बेहद जरूरी है और इसी बात को समझाने की कोशिशें न केवल भारत सरकार बल्कि राजस्थान सरकार द्वारा की जाती रही है। लेकिन, राजस्थान सरकार इस बार काफी सख्ती के मूड में है। बुधवार, 25 मार्च सुबह 9 बजे से राजस्थान पुलिस के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चैकिंग का 30 दिवसीय अभियान शुरू होने जा रहा है।
देश भर में कोविड वैक्सीन लगायी जा रही है और राजस्थान में भी ये टीके सफलता पूर्वक लगाये जा रहे हैं। लेकिन, आमजन की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि कोविड संक्रमण को लेकर समय-समय पर राज्य सरकार की ओर से दिशानिर्देश जारी किये जाते रहे हैं। लोगों को समझाया जाता रहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है और इसीलिए मास्क पहनने में ही फिलहाल समझदारी है और यही बचाव का बेहतर तरीका है। वैक्सीन लगने के बावजूद मास्क जरूरी है, इस बात की जानकारी लोगों को दी जाती रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार बुधवार, 25 मार्च से जो मास्क चैकिंग अभियान करने जा रही है, उसका उद्देश्य लोगों को सख्ती से समझाना है कि मास्क अब भी बेहद जरूरी है। अब बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति किसी भी शहर या गांव में बिना मास्क के घूमता पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध न केवल चालान कटेगा बल्कि उसे 10 घंटे की अस्थायी जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।