जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 8 त्योहार विशेष रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है और डिब्रुगढ़-लालगढ़-डिब्रुगढ़ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण हो सकने वाली हानि की आशंका के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
परिवर्तित रेलसेवा मार्ग
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05909 यानी डिब्रुगढ़-लालगढ़ रेलसेवा जो 17 और 18 अक्टूबर को चलीं, उनका परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ रहेगा। इसी तरह गाडी संख्या 05910 यानी लालगढ़-डिब्रुगढ़ रेलसेवा जिसका प्रस्थान 19 और 20 अक्टूबर को निर्धारित रहा है, उसे परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित किया जाएगा।
रद्द की गईं रेलसेवाएं
रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मूतवी-अजमेर, अजमेर-जम्मूतवी, बाड़मेर ऋषिकेश, ऋषिकेश बाड़मेर, दिल्ली-बठिण्डा, बठिण्डा-दिल्ली, श्रीगंगानगर-दिल्ली और दिल्ली श्रीगंगानगर को रद्द किया गया है। किस रेलसेवा को कब और किस प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया गया है, इसकी सारणी नीचे दी जा रही है।
रद्द रेलसेवाएं
क्र. सं. गाडी सं. कहां से कहां तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द होने की तारीख
1. 02422 जम्मूतवी-अजमेर 20.10.20 को
2. 02421 अजमेर-जम्मूतवी 21.10.20 को
3. 04887 बाड़मेर-ऋषिकेश 20.10.20 को
4. 04888 ऋषिकेश-बाडमेर 21.10.20 को
5. 04519 दिल्ली-बठिण्डा 20.10.20 को
6. 04520 बठिण्डा -दिल्ली 20.10.20 को
7. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 20.10.20 को
8. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 20.10.20 को