जयपुर

मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की कमी पर गहलोत ने कसा मोदी पर तंज, रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्था ठीक करने पर दें ध्यान

मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा है कि वह रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दें। गहलोत ने बुधवार को फेसबुक के जरिए यह तंज कसा।

गहलोत ने अपनी फेसबुक पर लिखा की भारत ऑक्सीजन, दवाई और टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है। इसके बावजूद देश में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया के अन्य देशों में कभी इसके कारण मौतें नहीं हुई।

गहलोत ने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें।

जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे, उतने की अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी। केंद्र सरकार रोगियों को दवाएं और वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करें।

Related posts

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) द्वारा रक्षा बन्धन (Raksha Bandhan) पर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क (Free of cost) यात्रा सुविधा

admin

दिल्ली में प्रधानमंत्री और कांग्रेसी सांसदों की आंखों में आंसू, जयपुर में भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की, बिना चर्चा 783.6 करोड़ का बजट पारित

admin

सांभर झील क्षेत्र (Sambhar lake area) में संदिग्ध गतिविधि (suspicious activity) पर वन विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज (Case filed )

admin