जयपुर

कस्तूरबा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे राजस्थान की ‘राज्य महिला नीति-2021’ का लोकार्पण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष, स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ और कस्तूरबा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का अयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन राज्य महिला नीति-2021 का विमोचन भी करेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन सुबह 11 बजे वेबीनार के माध्यम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री सम्मेलन में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय कुलदीप रांका, आयुक्त महिला अधिकारिता रश्मि गुप्ता, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष कुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सम्मेलन में गांधीवादी विचारक सुदर्शन अयंगर सामाजिक कार्यकर्ता एवं इंदिरा महिला शक्ति पुरस्कार से सम्मानित आशा बोथरा, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री निवास से आयोजित इस सम्मेलन में जिलों व उपखंड स्तर पर वी.सी. के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष समारोह के अंर्तगत गठित जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय समिति के संयोजक एवं सह-संयोजक, गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता, महिला संगठन, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा जिला स्तरीय निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि यथा नगर निगम, नगर परिषद की महिला मेयर/चेयरपर्सन, निर्वाचित महिला पार्षद, जिला परिषद की महिला प्रमुख, महिला सरपंच एवं वार्ड पंच आदि भाग लेंगे।

Related posts

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

admin

बजट में राजस्थान को बड़ी सौगात, आधी जनसंख्या से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

Clearnews

जयपुर सहित पूरे राजस्थान में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश

admin