जयपुर

राजस्थान सरकार की दूसरी(2nd) वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

जयपुर। कोविड-19 महामारी के कारण राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ सादगी के साथ वर्चुअल माध्यम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस अवसर पर प्रदेशवासियों को विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे।

राज्य स्तरीय समारोह शुक्रवार सुबह आयोजित किया जाएगा। इसमें गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। दो वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की थीम ‘दो वर्ष जन सेवा के’ रखी गई है।

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शामिल होंगे। राज्य के सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख, नगरीय निकायों के प्रमुख तथा सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भी वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का फेसबुक, यू-टयूब एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

Related posts

उड़ता तीर (flying arrows) लेने की प्राचीन भारतीय (Indian) परंपरा (tradition)

admin

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin

सीएमआर में जमा करा रहे आवंटन के कागज, खबरों में उठाएंगे 571 आवंटियों की पीड़ा

admin