जयपुर

ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) नहीं लगी तो रुकेगा शिक्षकों (Teachers) का वेतन (Salary), शिक्षा विभाग यह नई व्यवस्था (New system) 1 सितंबर से होगी लागू

राजस्थान के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) की व्यवस्था कर रखी है। इसके बावजूद इसके कई कर्मचारी समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे हैं। इसे शत-प्रतिशत लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। यह नई व्यवस्था 1 सितंबर (New system) से लागू की जाएगी। अब ऑनलाइन उपस्थिति का वेरिफिकेशन करने के बाद ही शिक्षकों (Teachers) को वेतन (Salary) मिल पाएगा।

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं । नई व्यवस्था स्कूलों और कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्मिकों पर लागू होगी। संबंधित अधिकारी दोपहर 2 बजे के बाद ऑनलाइन उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे।

प्रत्येक दिन शाम 5 बजे तक दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल के जरिए शाला दर्पण पोर्टल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति अंकन सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी कार्मिक की निर्धारित अवधि और समय सीमा में ऑनलाइन उपस्थिति किसी कारण से पोर्टल पर दर्ज नहीं हुई है तो इसमें सुधार का मौका भी दिया जाएगा।

छुट्‌टी भी ऑनलाइन ही मंजूर होगी

छुट्टी के लिए भी संबंधित कार्मिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विंडो से कार्मिक स्वयं के लॉगइन आईडी व पासवर्ड के जरिए अवकाश अवधि और अवकाश के प्रकार का चयन कर आवेदन कर सकेंगे। संबंधित अधिकारी आवेदन पर ऑनलाइन ही अप्रूवल देगें।

पिछले महीने 291 स्कूलों के स्टाफ ने नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी, 32 सीडीईओ को मिला नोटिस

राज्य में 32 जिलों के 291 स्कूलों के स्टाफ ने 1 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन हाजरी नहीं लगाई थी।। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिले के सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल में हाजिरी नहीं लगाने का कारण पूछा था।

Related posts

राजस्थान के किसान अब 25 क्विंटल के जगह 40 क्विंटल चना समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे

admin

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

admin

युवा कार्मिकों को प्रोबेशन के दौरान मिल सकेगा पढ़ाई या परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश

admin