जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना के लिए जून में होंगे ऑनलाइन आवेदन, सितंबर से यात्रा होगी प्रारंभ

तीर्थ यात्रा में पहली बार 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा

जयपुर। राजस्थान में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना के लिए जून में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, वहीं सितंबर से यात्रा प्रारंभ कर दी जाएगी।

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने अधिकारियों को आगामी सितंबर माह से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना प्रारंभ करने तथा जून माह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

रावत सोमवार को देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा योजनान्तर्गत रेल यात्रा द्वारा देश के 12 धार्मिक स्थलों की व हवाईजहाज द्वारा पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी।

रावत ने कहा कि तीर्थ यात्रा में पहली बार 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा। इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन तथा 2 हजार यात्रियों को वायुयान के जरिए तीर्थ स्थल का भ्रमण करवाया जाएगा। जिन व्यक्तियों की आयु 1 अप्रैल, 2022 तक 60 वर्ष पूरी हो गई है या 1 अप्रैल 1962 से पहले जिनका जन्म हुआ है, वे व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

देवस्थान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इस योजना के लिए 13 करोड़ से बजट बढ़ाकर 30 करोड़ किया, वहीं यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने के निर्देश दिए थे। वहीं 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए यात्रा के दौरान एक सहायक को भी ले जाने की अनुमति होगी।

Related posts

जयपुर में बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) किया ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और बोले कि नफरत फैलाने (spreading Hatred) वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

admin

कांग्रेसी पार्षद (councillor) ने अपने ही पार्टी के विधायक (legislator) को दिखाए काले झंड़े, विरोध देख विधायक ने किया कार्यक्रम रद्द

admin

22 जून से रोड़वेज बढ़ाएगा बसें

admin