जयपुरताज़ा समाचार

बेटे पर लगे आरोपों पर बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी, कहा कानून अपना काम करे, मैं सत्य और न्याय के साथ

डोटासरा का बयान एफआईआर दर्ज होने से कोई अपराधी नहीं हो जाता

जयपुर। राजस्थान के जलदाय मंत्री के पुत्र रोहित जोशी पर एक युवती द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों पर जोशी ने कहा है कि कानून अपना काम करे, मैं सत्य और न्याय के साथ खड़ा रहूंगा। रोहित जोशी के खिलाफ एक युवती ने बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, अप्राकृतिक सेक्स सहित लगाए कई संगीन आरोप लगाते हुए दक्षिण दिल्ली के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

अपने बेटे पर लगे आरोपों पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बोले कि कानून अपना काम करेगा, पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होगी, अभी मुझे उतना ही पता है जितना मीडिया से मुझे जानकारी मिली है, ये प्रकरण हो या कोई दूसरा प्रकरण हो, मैं हमेशा सत्य और न्याय के साथ रहूंगा, मुझे विश्वास है कि पुलिस गहराई से सच्चाई का पता लगाएगी।

रेप केस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जानकारी ली जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोमवार को इस मामले में बड़ा बयान दिया और कहा कि एफआईआर दर्ज हो जाने से कोई दोषी साबित नहीं हो जाता है। अगर दोष सिद्ध होता है, तो चाहे कोई मंत्री का पुत्र हो या मेरा पुत्र हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि राजनीति में आरोप—प्रत्यारोप लगते रहते हैं। मामले की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

Related posts

राजस्थान के चिकित्सा मॉडल को अपनाए केंद्र सरकार: सीएम अशोक गहलोत

Clearnews

कर्तव्य में लापरवाही पर बीकानेर सीएमएचओ एवं श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ एपीओ

Clearnews

जयपुर शहर भाजपा का प्रदर्शन, हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में एंट्री के दौरान झड़प, पुरातत्व विभाग को पड़ गया 1600 पर्यटकों का टोटा

admin