जयपुर

युद्ध या आतंकियों विरुद्ध कार्रवाई में मारे गए ही शहीद

टॉप की 10 खबरें

किसी दुश्मन देश के साथ युद्ध या आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई में मारे गए सैनिकों को ही शहीद का दर्जा मिलेगा। उन्हीं के परिजनों को आर्थिक सहायता पैकेज मिलेगा। इसके लिए भी सेना मुख्यालय से बैटल कैजुअल्टी प्रमाण पत्र और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अभिलेख कार्यालय से ऑपरेशन केजुअल्टी प्रमाण-पत्र लेना जरूरी है। अन्य कारणों से मरने वाले सैनिकों को न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही कोई पैकेज।

ऑस्ट्रेलिया 2-1 जीतेगा सीरीजः एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंर एलन बॉर्डर ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज टिप्पणी करते हुए कहा है, ‘ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत के ज्यादा मौके हैं, खासतौर से जब वह अपने घरेलू मैदान पर खेल रही हो।’ उन्होंने कहा, ‘एक चीज जो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, वह है विराट कोहली केवल पहला टेस्ट खेल रहे हैं। वे इस समय एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सीरीज का परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 होना चाहिए।’

अब बिना परीक्षा पास नहीं होंगे राजस्थान में स्कूलों के विद्यार्थी

राजस्थान सरकार ने कहा है कि इस वर्ष सभी कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी और इसके बिना किसी भी विद्यार्थी को अगली कक्षा के लिए प्रमोट नहीं किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का करीब 1.10 लाख स्कूलों के 1.50 करोड़ विद्यार्थियों पर असर पड़ेगा।

सीबीएसई 70 व राजस्थान बोर्ड के स्कूल 60 फीसदी फीस वसूलेंगे

राजस्थान सरकार ने फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के साथ सहमति बनने के बाद तय किया है कि सीबीएसई स्कूल 70% व राजस्थान बोर्ड के स्कूल 60% ट्यूशन फीस ले सकेंगे। इसके बावजूद फोरम ने कहा है कि जब तक सहमति पर अक्षरश: पालन नहीं होगा, उसका आंदोलन जारी रहेगा।

राजस्थान में सर्दी बढ़ी

राजस्थान मौसम कुछ अधिक ही सर्द हो गया है। गुरुवार रात माउंट आबू् में पारा 2.2 डिग्री पर पहुंच गया। चूरू 6.6° , गंगानगर 8.4°,  पिलानी 8.3°,  जैसलमेर 11.8°,  फलौदी 12.0°, अलवर 12.8°, जयपुर 15.8°, जोधपुर 15.2°, और  कोटा 15.5° तक सर्द रहा।

समर्थन मूल्य के खरीद केंद्र सूने

शेखावाटी क्षेत्र में मूंग और मूंगफली के दाम इतने बढ़ गए कि सरकार के समर्थन मूल्य वाले काउंटर खाली पड़े हैं। किसानों को बाजार में  समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम मिल रहे हैं। सीकर में करीब 5000 किसानों ने मूंगफली 3000 ने मूंग की बिक्री के लिए पंजीकरण करवाया है। कार्यक्रम के मुताबिक 1 नवंबर से राज्य के किसानों से सरकारी काउंटरों पर मूंग और 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद की जानी थी।

रीता बहुगुणा, राज बब्बर सहित 9 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

उत्तर प्रदेश में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ व पुलिस पर हमला करने के मामले में गैरहाजिर चल रहीं सांसद रीता बहुगुणा जोशी, प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस नेता राज बब्बर सहित 9 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 दिसम्बर को होगी। 

 शनिवार को भी खुलेगा जयपुर का एआरटीओ

 जयपुर में वाहन चलाने के लिए अपना लाइसेंस लेने का इंतजार कर रहे लोग अब शनिवार यानी अवकाश के दिन भी लाइसेंस बनवा सकेंगे। ऐसा एक महीने से अधिक समय तक की इंतजार अवधि के मद्देनजर किया गया है। जयपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर ने नवंबर और दिसंबर में जगतपुरा स्थित अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) को शनिवार को भी खोलने का फैसला किया है।

तेजस्वी यादव से मोदी ने मांगा इस्तीफा

बिहार में शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करते ही मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद विधायक तेजस्वी यादव द्वारा जुबानी हमला करने से नाराज बिहार विधान परिषद की आचार समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद विधायक तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है। हालांकि सुशील मोदी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे तेजस्वी से किस पद का इस्तीफा मांग रहे हैं। 

कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए सीटें रिजर्व

देश में कोरोना वायरस से अग्रिम पंक्ति पर लड़ रहे कोविड योद्धाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी यानी एमबीबीएस में कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए पांच सीटें रिजर्व रखने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि कौन लोग कोविड वारियर्स के दायरे में आएंगे।

Related posts

चौपाटियों (Chowpatty) पर उठी चाट (chaat) की महक (smell) , ‘जल-भुन’ गए जयपुर वाले (people of Jaipur)

admin

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का शीघ्र होगा लोकार्पण, नगरीय विकास मंत्री ने किया दौरा

admin

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का सपना, दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे (Delhi -Jaipur electric highway) बने

admin