दिल्लीराजनीति

विपक्ष ने ठुकराया निमंत्रण तो भाजपा ने पोस्टर जारते हुए बोला कि इन सनातन विरोधियों को…

मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला था। हालांकि, कांग्रेस ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने इस निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार कर दिया है।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर पूरा देश उत्साहित है तो वहीं, इस पर सियासत भी गरम हो रही है। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश के तमाम हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मिले निमंत्रण को ठुकरा दिया है। ऐसे में भाजपा ने इन दलों पर कड़ा हमला किया है।


पहचानिए सनातन विरोधियों के चेहरे-भाजपा
भाजपा ने विपक्षी दलों के पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकराने को लेकर तीखा निशाना साधा है। भाजपा एक पोस्टर जारी किया है जिसमें कांग्रेस नेता सोनियां गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और ममता बनर्जी को भी इस पोस्टर में जगह दी गई है। पोस्टर को जारी करते हुए भाजपा ने लिखा- ‘पहचानिए, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते को ठुकराने वाले सनातन विरोधियों के चेहरे। सनातन विरोधी इंडी गठबंधन।’
कांग्रेस क्या बोली थी?
पिछले महीने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला था। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चैधरी बीजेपी और आरएसएस के इस आयोजन को निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्रमिक दिन-रात मंदिर का काम पूरा करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस दिन पीएम मोदी समेत देशभर के तमाम बड़े राजनीतिक, फिल्मी और उद्योग जगत से जुड़े हुए चेहरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अयोध्या आने वाले हैं।

Related posts

भाजपा को सताने लगा तोड़फोड़ का डर

admin

अनुच्छेद 370 हटते ही पीओके में भारतीय कश्मीर संग मिलने की बेताबी बढ़ी..! आखिर माजरा क्या है..

Clearnews

“शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करें,” केजरीवाल ने नायडू और नीतीश से कहा

Clearnews