कारोबारकोरोनाजयपुर

पांच बाजारों पर रार, पुलिस खोलेगी दो बाजार

जयपुर। परकोटे में अधिकांश बाजार खुल चुके हैं, लेकिन कुछ बाजारों को सुरक्षा की दृष्टी से बंद रखा गया है, जिससे इन बाजारों के व्यापार मंडल नाराज चल रहे हैं। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि 8 जून तक दो बाजारों को खोल दिया जाएगा। शेष बाजारों को भी जल्द ही खोला जाएगा।

लॉक डाउन-4 के समाप्त होने के बाद प्रशासन ने परकोटे के बाजारों को खोलने के आदेश दिए थे। अधिकांश बाजार खोल दिए गए, लेकिन घी वालों का रास्ता, दड़ा मार्केट, मनीरामजी बाजार, लाल जी सांड का रास्ता और पुरोहित जी के कटले को चिकित्सकों के निर्देशों का हवाला देकर नहीं खोला गया। इससे व्यापारी नाराज थे।

व्यापारियों का कहना था कि रामगंज, लुहारों का खुर्रा और घाटगेट जैसे बाजार, जहां कोरोना विस्फोट हुआ, उन बाजारों को खोल दिया गया, लेकिन जिन पांच बाजारों को बंद रखा गया, वहां एक भी मरीज नहीं मिला। इन बाजारों में ट्रेफिक शुरू है, लेकिन दुकानें बंद है। ऐसे में इन बाजारों को बंद रखना बेमानी है।

बंद बाजारों को खोलने की मांग के चलते जयपुर व्यापार महासंघ ने शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर से वार्ता की और स्थितियों से अवगत कराया। अध्यक्ष सुभाष गोयल के अनुसार पुलिस ने आश्वासन दिया कि 8 जून से घी वालों का रास्ता और लाल जी सांड़ के रास्ते को खोल दिया जाएगा। शेष बाजारों को भी जल्द खोला जाएगा।

व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा

आश्वासन के बाद शनिवार को महासंघ ने बैठक बुलाकर बाजारों को खोलने की जानकारी दी। इस दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर पोस्टर का विमोचन गोयल ने किया, पोस्टर शहर की सभी दुकानों पर लगाया जाएगा। लॉकडाउन के बाद सुरक्षित तरीके से व्यापार बढ़ाने, व्यापारियों व दुकान मालिकों के बीच लॉकडाउन अवधि किराये का विवाद सुलझाने पर भी चर्चा की गई।

Related posts

Free Luchadora lord of ocean slot Slot machine game

admin

Karamba 20 Totally betsafe casino bonus codes free Revolves No-deposit

admin

ten Needed Us Casinos on the spil excalibur gratis internet You to definitely Undertake Paypal

admin