क्राइमजयपुर

पाकिस्तानी जासूस को सूचनाएं और पैसे उपलब्ध कराने वाले गिरफ्तार

जयपुर। गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस मुश्ताक अली को गुप्त सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। वहीं इसी मामले में जासूस को पैसे उपलब्ध कराने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टेलीजेंस) उमेश मिश्रा के निर्देशन में जासूसी के आरोप में मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया गया था। मुश्ताक को सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं मीरा खान उपलब्ध करवा रहा था। पुलिस ने बुधवार को मीरा खान को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर के न्यायालय में पेश कर एक दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

सूचनाएं उपलब्ध कराने के एवज मेेंं पाक हैण्डलिंग अफसर द्वारा उपलब्ध कराई गयी धनराशि को मुश्ताक को उपलब्ध कराने के आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि मुश्ताक अली को जासूसी की एवज में उसके भारतीय स्टेट बैंक शाखा, सेडवा (बाड़मेर) के बैंक खाते में फोन पे एप द्वारा धनराशि उपलब्ध कराने के आरोप में आदित्य सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी पंचशील कॉलोनी आगरा (उत्तरप्रदेश) को पूछताछ पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में जानकारी मिली है कि लोकल बिटकॉईन का कार्य करते हुये माह फरवरी 2019 को पाक हैण्डलिंग अफसर के इशारे पर मुश्ताक अली के बैंक खाते नम्बर उपलब्ध कराए जाने पर आदित्य सिंह द्वारा 10 हजार रुपए मुश्ताक अली के बैंक खाते में जमा कराए गए। दोनो से गहन पूछताछ की जा रही है तथा धनराशि भेजने के अन्य माध्यमों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Related posts

राजस्थान में नहीं होगी शराबबंदी, सरकार ने कहा मदिरा से राजस्व मिलता है, शराबबंदी का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

admin

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का रिश्वतखोर कुलपति 5 लाख की रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

admin