कोरोनाजयपुर

परकोटे में बिना मास्क के घूमने वालों के चालान

जयपुर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग अभी भी गाइडलाइन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। परकोटा इलाके में बाजरों को खोलने के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान आज भी जारी रहे।

सबसे ज्यादा संक्रमण के शिकार रामगंज इलाके में माणकचौक थाना पुसिस की ओर से कार्रवाई की गई। पुलिसकर्मियों ने रामगंज बाजार में दुकानों पर बिना मास्क खरीद-फरोख्त कर रहे ग्राहकों और दुकानदारों के चालान बनाने शुरू कर दिए

। इस दौरान बिना मास्क पहने खरीदारी कर रहे ग्राहको, बरामदों में घूम रहे लोगों को पकड़ा गया और पहले उनके नाक-मुंह पर कपड़ा या रुमाल बंधवाया गया और बाद में उनका 200 रुपए का चालान बनाया गया।

अचानक शुरू हुई पुलिस की इस कार्रवाई से एक बारगी बाजार में हड़कंप मच गया। जिन लोगों के पास मास्क नहीं था, वह मौके से फरार होने लगे। जिन लोगों के पास मास्क थे, लेकिन लगा नहीं रखे थे। उन्होंने भी कार्रवाई होते देख अपने मास्क लगा लिए।

पुलिस के अनुसार परकोटे के अन्य बाजारो में भी पुलिस और नगर निगम की ओर से गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। इस दौरान ग्राहकों से सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना भी कराई गई।

Related posts

परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने कुत्ते (dog) के हमले में घायल (injured) बच्चे के हाल-चाल जाने

admin

कॉनफैड का ग्रीन इनीशियेटिव: सहकार भवन स्थित उपहार स्टोर पर मिलेंगी ताजी सब्जियां और फल

Clearnews

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) : राजस्थान (Rajasthan) में 21 हजार से अधिक गांवों के लिए हो रहा विलेज एक्शन प्लान( village action plan) तैयार

admin