कोरोनाजयपुरपर्यटन

पर्यटकों के लिए फिर खुलेगा सिटी पैलेसे म्यूजियम

जयपुर। सिटी पैलेस स्थित सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम 1 अगस्त से पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा। म्यूजियम की निदेशक डॉ. रीमा हूजा ने बताया कि जयगढ़, गैटोर और महारानियों की छतरियों के खुलने के बाद सिटी पैलेस को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। म्यूजियम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

हूजा ने बताया कि पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुखद म्यूजियम अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए गए हैं। म्यूजियम परिसर और गैलेरीज को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा और सभी पर्यटकों को उपयोग के लिए डिस्पोजेबल ग्लव्ज दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी कर्मचारियों व पर्यटकों को हर समय मास्क पहने रखना होगा और सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी।

Related posts

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर की संभावना

admin

पेंशनरों की चांदी..! राजस्थान सीएम गहलोत ने DA को बढ़ा कर कर दी धमाकेदार घोषणा

Clearnews

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा पहुंचा 10 करोड़

admin