अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

एक दिन में रोडवेज बसों में यात्रीभार दोगुना

जयपुर। दो महीनों से अधिक समय से घरों में कैद लोग अब अपने रोजगार और अन्य कार्यों के लिए यात्राएं करने लगे हैं। राजस्थान रोडवेज के आंकड़े तो यही बता रहे हैं। रोडवेज ने 3 जून से 200 रूटों पर बस सेवाओं का संचालन शुरू किया था। पहले दिन बसों में 7642 यात्रियों ने यात्रा की, लेकिन दूसरे दिन ही यह आंकड़ा उछल कर दो-गुना हो गया।रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि 4 जून को बसों में यात्रियों की संख्या 16 हजार का आंकड़ा पार कर गई। इसी के साथ ही अन्य रूटों पर भी बसों के संचालन की मांग उठने लगी है।

ऑनलाइन बुकिंग का बढ़ा क्रेज

जैन ने बताया कि पहले दिन कुल यात्रियों में से 37 फीसदी ने ऑनलाइन बुकिंग कराई। दूसरे दिन 5 हजार यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई। सबसे ज्यादा ऑन-लाइ्रन बुकिंग जयपुर आगार, बीकानेर आगार, उदयपुर आगार, डीलक्स आगार तथा सरदारशहर आगार में देखने को मिली। रोडवेज द्वारा 5 प्रतिशत कैश बैक योजना और कोरोना संक्रमण के चलते यात्री ऑनलाइन बुकिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ई-मेल पर भेज सकते है बस की मांग

जैन ने बताया कि यदि किसी रूट पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त है तो उस इलाके के लोग बस चलाने के अपने प्रस्ताव रोडवेज की ई-मेल पर भेज सकते हैं। जिस पर आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

सुरक्षा के पूरे उपाय

रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान कोराना संक्रमण से सुरक्षा के पूरे उपाय किए जा रहे हैं। सैनेटाइज बसों को ही यात्रा की अनुमति दी जाती है। सुबह बस स्टैंडों को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। स्टाफ को फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्स और सैनेटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिग के आदेशों की भी शत प्रतिशत पालना की जा रही है।

Related posts

पर्यटकों की पहली पसंद है राजस्थानऔर प्रत्येक पर्यटक हमारा अतिथिः पर्यटन सचिव

Clearnews

राजस्थान के राज्यपाल का आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषय पर व्याख्यान

admin

‘ जब माला टंग जाएगी, तब टिकट मिलेगा क्या..!’ जयपुर से दिल्ली पहुंचे कांग्रेसियों का हंगामा

Clearnews