आर्थिकदिल्ली

पेटीएम और उसके ग्राहकों के लिए डिपॉजिट/क्रेडिट ट्रांजैक्‍शन की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई गयी

पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को राहत दी है। बैंकिंग रेगुलेटर ने उसकी कुछ सेवाओं की समयसीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। इन्‍हें 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च तक क‍िया गया है। यह फैसला बैंक के ग्राहकों के हित में लिया गया है। आरबीआई के अनुसार उन्‍हें वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अधिक समय की जरूरत पड़ सकती है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को चीजें स्पष्ट करने के लिए एफएक्‍यू (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) भी जारी किया है। आरबीआई के इस फैसले का मतलब यह है क‍ि ग्राहकों के पास अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक का व‍िकल्‍प तलाशने के ल‍िए थोड़ा और समय होगा।
इस बात का है डर ग्राहकों को
पेटीएम यूजर्स को डर है कि उनके पेटीएम बैंक अकाउंट अगर 29 फरवरी के बाद पैसे रह जाते हैं, तो उनको आप कभी निकाल नहीं सकेंगे। अगर आप ऐसा सोचते हैं, तो आपको बता दें अगर पेटीएम बैंक अकाउंट में आपके पैसे रह जाते हैं, तो आप उन्हें कभी भी निकाल सकते हैं। बस आप जमा नहीं कर पाएंगे। अब जमा करने की भी समयसीमा बढ़ गई है। पहले 29 फरवरी तक की तारीख थी, जो अब बढ़कर 15 मार्च हो गई है।
15 मार्च के बाद भी मिलेगी ये सुविधा
आरबीआई के पेटीएम बैंक पर कार्रवाई के बाद यूजर्स को लग रहा है कि पहले 29 फरवरी और अब 15 मार्च के बाद पेटीएम की सभी सर्विस बंद हो जाएगी, लेकिन आपको साफ कर दें। 15 मार्च के बाद पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं होगा। अगर आपने अपने पेटीएम यूपीआई को बैंक से मर्ज किया हुआ है तो आप इससे भुगतान कर सकते हैं।

Related posts

मौद्रिक नीति की समीक्षा, एक बार फिर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Clearnews

इंडियन एयरफोर्स ने अंधेरी रात में पहली बार कारगिल एयरस्ट्रिप पर लैंड करवाया हर्क्यूलस विमान

Clearnews

हम्म.. तो आहत चंपाई सोरेन ने इसलिए चुना बगावत का रास्ता..

Clearnews