जयपुरटेक्नोलॉजी

फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने वालों की होगी जांच

जयपुर। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने के संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सिंह ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को इस संबंध में तत्काल जांच की कार्रवाई पूरी कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सिंह ने स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस की किसी भी यूनिट द्वारा किसी भी विधायक या सांसद की टेपिंग न तो पूर्व में की गई और न ही वर्तमान में की जा रही है। इंटरकॉम से हुई बातचीत को रिकार्ड करने का आरोप भी झूंठा है।

राजस्थान पुलिस हमेशा आपराधिक कृत्य रोकने का कार्य करती है और अवैधानिक टेपिंग एक आपराधिक कृत्य है। उल्लेखनीय है कि सोश्यल मीडिया पर भ्रम फैलाने के लिए एक सूचना प्रसारित की जा रही है कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन अवैधानिक तरीके से टेप किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह इन आधारहीन सूचनाओं पर ध्यान नहीं दें।

Related posts

जयपुर में बनेंगे नए वेयरहाउस

admin

2 दिन विधायकों की सियासी नब्ज (political pulse) टटोलेंगे माकन, सत्ता-संगठन के कामकाज और पार्टी के भविष्य (future) पर करेंगे चर्चा (discussion)

admin

यूपी में प्रियंका (Priyanka) की गिरफ्तारी(arrest) के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने जयपुर (Jaipur) में निकाला मार्च

admin