जयपुरटेक्नोलॉजी

फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने वालों की होगी जांच

जयपुर। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने के संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सिंह ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को इस संबंध में तत्काल जांच की कार्रवाई पूरी कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सिंह ने स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस की किसी भी यूनिट द्वारा किसी भी विधायक या सांसद की टेपिंग न तो पूर्व में की गई और न ही वर्तमान में की जा रही है। इंटरकॉम से हुई बातचीत को रिकार्ड करने का आरोप भी झूंठा है।

राजस्थान पुलिस हमेशा आपराधिक कृत्य रोकने का कार्य करती है और अवैधानिक टेपिंग एक आपराधिक कृत्य है। उल्लेखनीय है कि सोश्यल मीडिया पर भ्रम फैलाने के लिए एक सूचना प्रसारित की जा रही है कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन अवैधानिक तरीके से टेप किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह इन आधारहीन सूचनाओं पर ध्यान नहीं दें।

Related posts

ब्राह्मणों (Brahmins) पर टिप्पणी (comment) को लेकर विवादों में धारीवाल, कहा ब्राह्मणों ने बुद्धि (Intelligence) का ठेका ले रखा है क्या?

admin

आवासन मंडल की 19 आवासीय परियाजनाओं में पंजीकरण कल से

admin

राजस्थानः देश के पहले पीएम (Country’s first PM) नेहरू (Nehru) का जन्मदिन (birthday) श्रद्धापूर्वक मनाया, बाल दिवस (Children’s Day) पर विधानसभा में बाल सत्र (Children’s session) का आयोजन

admin