जयपुरटेक्नोलॉजी

फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने वालों की होगी जांच

जयपुर। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने के संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सिंह ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को इस संबंध में तत्काल जांच की कार्रवाई पूरी कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सिंह ने स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस की किसी भी यूनिट द्वारा किसी भी विधायक या सांसद की टेपिंग न तो पूर्व में की गई और न ही वर्तमान में की जा रही है। इंटरकॉम से हुई बातचीत को रिकार्ड करने का आरोप भी झूंठा है।

राजस्थान पुलिस हमेशा आपराधिक कृत्य रोकने का कार्य करती है और अवैधानिक टेपिंग एक आपराधिक कृत्य है। उल्लेखनीय है कि सोश्यल मीडिया पर भ्रम फैलाने के लिए एक सूचना प्रसारित की जा रही है कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन अवैधानिक तरीके से टेप किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह इन आधारहीन सूचनाओं पर ध्यान नहीं दें।

Related posts

घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन, 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये जब्त

admin

आज 12 नवंबर को मनाई जाएगी शुभ दीपावली.. जानें लक्ष्मी पूजन के सभी मुहूर्त

Clearnews

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

admin