धर्म

प्रधानमंत्री ने वाराणसी पहुंच देव-दीपावली और प्रकाश पर्व पर दी बधाई और शुभकामनाएं, जगमगा उठे काशी के 84 घाट

वाराणसी। दीपावली के पंद्रह दिनों के बाद देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां राजघाट पर पहला दीया प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद वाराणसी के सभी 84 घाट 11 लाख दीपकों की रोशनी से जगमगा उठे। पीएम मोदी ने राजघाट से देव दीपावली और प्रकाश पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

किसानों को दिया संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आंदोलन कर रहे किसानों को वाराणसी से प्रणाम किया और उन्हें अन्नदाता बताते हुए विपक्ष पर उन्हें बरगलाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के साथ अब तक छल किया जाता रहा है। जिन्होंने छल किया वे ही अब किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं।

नहीं हटाई जा रही मंडियां

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार मंडियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ने हटाने नहीं जा रही है बल्कि मंडियों को और आधुनिक बनाने का प्रयास हो रहा है और किसानों की फसल एमएसपी पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि नए कृषि अधिनियमों के लागू होने के बाद भी अगर कोई पुरानी व्यवस्थाओं के तहत लेन-देन करना चाहता है तो इस कानून में कोई रोक नहीं लगाई है। नए कृषि सुधारों से नए विकल्प और किसानों को कानूनी संरक्षण दिए गए हैं।

वाराणसी को दिया जा रहा है अलौकिक रूप

देव दीपावली पर राजघाट पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति

घाटों की तस्वीर तेज गति से बदल रही है। वाराणसी को अलौकिक आधुनिक रूप दिया जा रहा है। आज माँ गंगा का जल भी निर्मल हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे हाईवे बनाना हो, फ्लाईओवर बनने हों या रास्तों को चौड़ा करने का काम हो, जितना काम आज वाराणसी में हो रहा है, अब तक पहले कभी नहीं हुआ।

Related posts

आज से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानिये घट स्थापना के मुहूर्त..

Clearnews

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Clearnews

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 12 से 27 अगस्त तक, इस दौरान झांकियों का समय कुछ ऐसा रहेगा..

Clearnews