धर्म

प्रधानमंत्री ने वाराणसी पहुंच देव-दीपावली और प्रकाश पर्व पर दी बधाई और शुभकामनाएं, जगमगा उठे काशी के 84 घाट

वाराणसी। दीपावली के पंद्रह दिनों के बाद देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां राजघाट पर पहला दीया प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद वाराणसी के सभी 84 घाट 11 लाख दीपकों की रोशनी से जगमगा उठे। पीएम मोदी ने राजघाट से देव दीपावली और प्रकाश पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

किसानों को दिया संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आंदोलन कर रहे किसानों को वाराणसी से प्रणाम किया और उन्हें अन्नदाता बताते हुए विपक्ष पर उन्हें बरगलाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के साथ अब तक छल किया जाता रहा है। जिन्होंने छल किया वे ही अब किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं।

नहीं हटाई जा रही मंडियां

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार मंडियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ने हटाने नहीं जा रही है बल्कि मंडियों को और आधुनिक बनाने का प्रयास हो रहा है और किसानों की फसल एमएसपी पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि नए कृषि अधिनियमों के लागू होने के बाद भी अगर कोई पुरानी व्यवस्थाओं के तहत लेन-देन करना चाहता है तो इस कानून में कोई रोक नहीं लगाई है। नए कृषि सुधारों से नए विकल्प और किसानों को कानूनी संरक्षण दिए गए हैं।

वाराणसी को दिया जा रहा है अलौकिक रूप

देव दीपावली पर राजघाट पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति

घाटों की तस्वीर तेज गति से बदल रही है। वाराणसी को अलौकिक आधुनिक रूप दिया जा रहा है। आज माँ गंगा का जल भी निर्मल हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे हाईवे बनाना हो, फ्लाईओवर बनने हों या रास्तों को चौड़ा करने का काम हो, जितना काम आज वाराणसी में हो रहा है, अब तक पहले कभी नहीं हुआ।

Related posts

जब श्रीराम के लौटने पर दीपावली मनायी गयी तो क्यों करते हैं भगवान राम के बजाय लक्ष्मी गणेश पूजन ?

Clearnews

जयपुर के प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न

Clearnews

अयोध्या में उमड़ रहा है आस्था का जन सैलाब…प्रशासन ने बस संभाल लिया, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

Clearnews