दिल्लीधर्म

रामराज का शंख बजा है…’ गीताबेन के इस भजन को पीएम मोदी ने शेयर कर दुनिया को सुनाया

पिछले तीन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवा राम भजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। 22 जनवरी को पीएम अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। एक तरफ अयोध्या में जहां मंदिर को अंतिम रूप दिया जा रहा है और मेहमानों के स्वागत की तैयारियां हो रहीं हैं, तो दूसरी ओर इस खास मौके के लिए कई गायक राम के आगमन पर भजन बना रहे हैं। ऐसा ही एक और भजन रिलीज हुआ है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है।


इस भजन को गीताबेन रबारी ने गाया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कुछ भजन शेयर कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 जनवरी) को गीताबेन के भजन से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।’
एक दिन पहले शेयर किया था स्वस्ति मेहुल का गाना
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार (6 जनवरी) को एक्स पर सिंगर स्वस्ति मेहुल के गाने को शेयर किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।’
जुबिन नौटियाल के राम भजन की भी मोदी ने की थी तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले शुक्रवार (5 जनवरी) को भी एक भजन शेयर कर चुके हैं। तब उन्होंने जुबिन नौटियाल का गाना शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।’ इसी दिन पीएम ने हंसराज रघुवंशी की ओर से गाए गए राम भजन को शेयर किया था और इस राम भजन की तारीफ की थी।

Related posts

जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमॉन के मुताबिक यह तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत ही तो है..!

Clearnews

भारत और ईरान ने चाबहार स्थित शाहिद बेहश्ती पोर्ट के टर्मिनल के ऑपरेशन के लिए समझौते के पत्र पर हस्ताक्षर किये, अफगानिस्तान ने भी खुशी जाहिर की

Clearnews

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 10 लाख रुपये के मुचलके पर सर्वोच्च न्यायालय से मिली जमानत

Clearnews