दिल्लीराजनीति

गुलाम जम्मू-कश्मीर का खुद ब खुद भारत में विलय हो जाएगा, जरा इंतजार कीजिए: जनरल वीके सिंह

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी के हाल में दिए बयानों को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारत में पैंट-टीशर्ट और विदेश में जाकर कुर्ता-पायजामा पहने उसके लिए क्या कहा जा सकता है? वहीं सिंह ने जी-20 के आयोजन को सफलतम बताते हुए कहा कि ऐसा व्यवस्थित आयोजन पहले कभी नहीं हुआ।
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि थोड़ा इंतजार करें गुलाम जम्मू कश्मीर अपने आप भारत में आ जाएगा। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान के दौसा पहुंचे वीके सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे गुलाम जम्मू-कश्मीर के शिया मुस्लिमों की उस अपील के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने भारत से रास्ता खोलने की मांग की थी।
राहुल के बयानों पर कटाक्ष
उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी के हाल में दिए बयानों को लेकर कटाक्ष किया। कहा, जो व्यक्ति भारत में पैंट-टीशर्ट और विदेश में जाकर कुर्ता-पायजामा पहने, उसके लिए क्या कहा जा सकता है? राहुल ने जनेऊ पहनी, मंदिर जाकर घंटी बजाई और कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने से पहले नाॅनवेज खाकर गए। जिन्हें पता ही नहीं कि धर्म क्या होता है, उनके लिए कुछ नहीं बोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान पढ़कर मुझे लगा कि वह अभी बचकाना ज्यादा हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने देश के लिए अच्छा भाव मन में नहीं रखता तो फिर उसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता। वीके सिंह ने जी-20 के आयोजन को सफलतम बताते हुए कहा कि ऐसा व्यवस्थित आयोजन पहले कभी नहीं हुआ। इसके लिए दूसरे देशों ने भारत की प्रशंसा की है।

Related posts

Clearnews

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

admin

सेमीफाइनल में भिड़ंत हो सकती है भारत और पाकिस्तान की…! दो दिनों के बाद साफ हो जाएगी स्थिति

Clearnews