जयपुर

पुलिस, जेल, होमगार्ड कार्मिकों को मिलेगा वर्दी एवं किट भत्ता

जयपुर। प्रदेश में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थाई कार्मिकों को अब वर्दी और किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।

इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रुपए का वित्तीय भार आएगा। गहलोत ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के कार्मिकों को एकमुश्त 7 हजार रुपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।

Related posts

गैंगस्टर (gangster) पपला गुर्जर (Papla Gurjar) का नाम लेकर डॉक्टर (doctor) से 5 लाख की रंगदारी (extortion) मांगने का आरोपी मात्र 48 घण्टों में गिरफ्तार (arrested)

admin

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य में वाणिज्यिक गतिविधियों (Commercial Activities) पर लगा एनजीटी का ग्रहण, उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच और कार्रवाई कर 6 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

admin