क्राइमजयपुरभरतपुर

पुलिस उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) व उसके दलाल (tout) को एसीबी (ACB) ने 3500 रुपये की घूस (bribe) लेते रंगे हाथ (red handed) पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB/ एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की भरतपुर इकाई ने मंगलवार, 12 अक्टूबर को भरतपुर जिले के थाना डीग की टाउन चौकी के उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) श्यामसुंदर शर्मा और उसके दलाल (tout) जीतेंद्र सिंह उर्फ बंटू को परिवादी से 3 हजार 500 रुपये की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों (red handed) गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी की ओर से भरतपुर इकाई को शिकायत दी गई थी कि उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में धारा हटाने और आरोपी का नाम निकालने की एवज में अनुसंधान अधिकारी उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा अपने रीडर हरिओम के मार्फत 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

भरतपुर इकाई की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के निर्देशन में इकाई निरीक्षक श्रवण कुमार और उनकी टीम ने ट्रेप कार्रवाई आयोजित करते हुए चौकी टाउन के कम्प्यूटर ऑपरेटर जीतेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा को परिवादी से 3500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी उपनिरीक्षक के रीडर कांस्टेबल हरिओम और पत्रावली के वर्तमान अनुसंधान अधिकारी हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है। आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Related posts

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

राजस्थान में 147 उपखंडों (sub divisions) में तैयार होंगे औद्योगिक क्षेत्र (industrial area)

admin

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की RAS-21 प्री परीक्षा (pre exam) 27-28 अक्टूबर को होगी

admin