जयपुरताज़ा समाचार

उदयपुर पहुंचे डॉ किरोड़ी को पुलिस ने घेरा, पुलिस की गाड़ी में ही जयपुर भेजा

लोकतंत्र में नहीं चलेगी यह तानाशाही-किरोड़ी

जयपुर। कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले उदयपुर पहुंचे भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने उदयपुर पुलिस में हड़कंप मचा दिया। उदयपुर पुलिस ने पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उदयपुर के एक होटल में नजरबंद किया और बाद में उन्हें पुलिस के वाहन से जयपुर भेज दिया, जिसका मीणा ने जमकर विरोध जताया और कहा कि लोकतंत्र में यह सब नहीं चलेगा।

नजरबंदी के दौरान किरोड़ी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्हें नजरबंद करने या उन पर पाबंदी लगाने के आदेश मांगे, लेकिन किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। किरोड़ी ने कहा कि उन पर पुलिस दबाव बना रही है कि वह उदयपुर को छोड़ दे। किरोड़ी ने खुद के साथ हुए इस व्यवहार की जानकारी गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ को दे दी। किरोड़ी का कहना है कि पुलिस के रवैया गलत है। राजस्थान सरकार के इशारे पर उदयपुर पुलिस इस तरह का रवैया अपना रही है। मैं अपने कार्यकर्ता के पिता की तीये की बैठक में शामिल होने के लिए यहां आया था। उन्होंने कहा कि 14 मई को आठ राज्यों के आदिवासियों का धरियावद में एक सम्मेलन है, उसमें मुझे भी आमंत्रित किया गया है और मैं उसी में शामिल होने के लिए आया हूं।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लेकर चिंतन शिविर शुरू होने वाला है। जिसमें सोनिया गांधी,राहुल गांधी सहित 500 से अधिक कांग्रेस के सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन नहीं चाहता है कि मीणा यहां रहकर कोई व्यवधान खड़ा करें।

Related posts

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin

वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक इन टाइम टेक का Turnover रहा 300 करोड़ रुपये..!

Clearnews

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) 2021: नामांकन के पहले दिन 7 उम्मीदवारों (candidates) ने दाखिल (filed) किए 8 नामांकन (nomination) पत्र

admin