जयपुरपुलिस प्रशासन

अजमेर के सिलोरा में होगी पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना, 38 नवीन पदों का होगा सृजन

राजस्थान में पुलिस कर्मचारियों की कार्य क्षमता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर के सिलोरा (किशनगढ़) में प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूल के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, कम्पनी कमाण्डर, प्रोग्रामर एवं वरिष्ठ सहायक के एक-एक पद, उप निरीक्षक सीपी एवं प्लाटून कमाण्डर के 2-2 पद, हैड कांस्टेबल के 10 पद तथा कांस्टेबल के 18 (कुल 38) नवीन पदों का सृजन होगा। इसके अलावा व्याख्याता, प्लाटून कमाण्डर, बारबर, स्वीपर, कुक और हैड कांस्टेबल के कुल 15 पदों पर सेवानिवृत अथवा जॉब बेसिस के आधार पर सेवाएं ली जाएगी।
गहलोत ने यहां विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 4.34 करोड़ रुपए, उपकरणों के लिए 4.05 लाख रुपए और वाहनों के लिए 29.20 लाख रुपए व्यय करने की भी मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

जयपुर में आयोजित होने वाले इंडिया स्टोन मार्ट में प्रदर्शित होंगे नेचुरल डायमेंशनल स्टोन

admin

आतिशबाजी नहीं कर प्रदेशवासियों ने पेश की सामाजिक जागृति की मिसाल

admin

Rajasthan: गहलोत सरकार ने 1 अरब 26 करोड़ के निकर और टी शर्ट बांटे…अब होगी जांच, क्या है पूरा मामला

Clearnews