जयपुरपुलिस प्रशासन

अजमेर के सिलोरा में होगी पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना, 38 नवीन पदों का होगा सृजन

राजस्थान में पुलिस कर्मचारियों की कार्य क्षमता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर के सिलोरा (किशनगढ़) में प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूल के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, कम्पनी कमाण्डर, प्रोग्रामर एवं वरिष्ठ सहायक के एक-एक पद, उप निरीक्षक सीपी एवं प्लाटून कमाण्डर के 2-2 पद, हैड कांस्टेबल के 10 पद तथा कांस्टेबल के 18 (कुल 38) नवीन पदों का सृजन होगा। इसके अलावा व्याख्याता, प्लाटून कमाण्डर, बारबर, स्वीपर, कुक और हैड कांस्टेबल के कुल 15 पदों पर सेवानिवृत अथवा जॉब बेसिस के आधार पर सेवाएं ली जाएगी।
गहलोत ने यहां विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 4.34 करोड़ रुपए, उपकरणों के लिए 4.05 लाख रुपए और वाहनों के लिए 29.20 लाख रुपए व्यय करने की भी मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

पीपीएल-2021 टूर्नामेंट 8 मार्च से, 16 टीमें भाग लेंगी, पहला मैच उस जयपुरिया स्कूल मैदान पर जहां हुए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच

admin

होलिका दहन और धुलण्डी वाली रात को बीकानेर में भूकंप से धरती कांपी

admin

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में स्वर्ण पदक (gold medal) विजेता अवनि लेखरा (Avni Lekhara) बनी राजस्थान (Rajasthan) की राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर

admin