मनोरंजनमुम्बई

भले ही माफी मांग ली लेकिन पूनम पांडेय और उनकी मैनेजर पर हुई F.I.R दर्ज, अपनी मौत की अफवाह फैला कर हुई ज़बरदस्त ट्रोल

पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट का अब उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच शनिवार को पूनम पांडेय के खिलाफ वकील अली काशिफ ने एफआईआर दर्ज कराई है। मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पूनम पांडे ने अपनी सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फेक न्यूज फैलाई थी। हालाँकि अब पूनम पांडे ने सामने आकर देशभर से माफी मांग ली है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होने ये सब पैसों के लिए नहीं किया बल्कि एक अच्छे कॉज के लिए किया है। वो बस सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती थीं। लेकिन एक्ट्रेस के इस खुलासे पर उन्हें इंडस्ट्री के साथियों के साथ साथ सोशल मीडिया के यूज़र्स द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जम कर हुई ट्रोल
एक यूजर ने कहा- झूठी खबर के लिए इन्हें जेल होनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- मुझे पता था कि ये नाटक है. अन्य यूजर ने लिखा- जागरूकता फैलाने का ये कौन सा तरीका है। एक यूजर ने कि बहन पब्लिसिटी के लिए इतना ड्रामा नहीं करना चाहिए था। वहीं कई लोगों ने कहा कि तुमसे गिरा हुआ कोई नहीं हो सकता।
बॉलीवुड के दोस्तों ने भी लगायी लताड़
राखी सावंत पूनम पांडे की अच्छी दोस्त हैं लेकिन एक्ट्रेस की इस हरकत पर वे भी गुस्से में दिखाई दीं। उन्होंने कहा- ‘पूनम पांडे तू पागल है क्या, ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है मरने का, तू मीडिया वालों से खेली, फेंस से खेली, तू मेरे दिल से खेली। ये तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है और फिर वीडियो बनाकर कह रही है कि मैं जिंदा हूं। कोई ऐसा गंदा प्रैक करता है क्या। ‘
आप झूठ फैला रहे हैं- आरती सिंह
एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर पूनम पांडे पर गुस्सा दिखाया है। उन्होंने लिखा- घृणित, यह अवेयरनेस नहीं है। जब में पैदा हुई ती कैंसर की वजह से मैंने अपनी मां को खो दिया, कैंसर के वजह से मैंने अपने पिता को खो दिया.. मेरी मां डॉक्टर से कहती थी कि बचा लो, मेरा बच्चा अभी पैदा हुआ है और मेरा एक साल का बेटा है. आप अवेयरनेस नहीं फैला रहे है, आप झूठ फैला रहे हैं।
आरती सिंह ने आगे लिखा- ‘अस्पताल जाएं और खून से लथपथ लोगों को अपनी जिंदगी के लिए लड़ते हुए देखें। यह माफ करने लायक नहीं है. आप सभी की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। शर्म की बात है और यह चौंकाने वाली बात है कि लोग इस हद तक गिर सकते हैं। आपके लिए रेस्ट इन पीस सिर्फ एक शब्द की तरह है। जाओ और उन लोगों से पूछो जिन्होंने सच में अपने करीबियों को खोया है। आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल अवेयरनेस के लिए नहीं बल्कि झूठ फैलाने के लिए कर रहे हैं। घटिया पीआर स्टंट’
‘ये एक अच्छी अवेयरनेस है…’
शार्दुल पंडित ने भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूनम पांडे के इस स्टंट पर रिएक्ट करते दिखाई दिए हैं। उन्होंने लिखा- ‘ये कूल नहीं है पूनम पांडे, नहीं जो कोई भी इस सोच के साथ आया, जिसने भी आपको तसल्ली दी, अच्छा नहीं है, जिसने भी सोचा कि यह एक अच्छी अवेयरनेस है, मजाक जैसा लगने की कीमत पर में आहत हुआ और बहुत दुखी हुआ। ‘
शार्दुल ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा- ‘मैंने अपनी मां को कैंसर की वजह से खो दिया है, मैं डिप्रेशन के बारे में बोलता हूं। अब मैं इस तरह के स्टंट रोकने के लिए पब्लिकली बोलता हूं। इस तरह की खबर से किसी की जान भी जा सकती थी, तो ये अवेयरनेस कैसे होगी.। ‘
अली गोनी ने कही ये बात
बिग बॉस फेम अली गोनी ने लिखा- ‘ये घटिया पब्लिसिटी स्टंट के अलावा और कुछ नहीं था। क्या आप लोग सोचते हैं कि यह मजाक है? आपको और आपकी पीआर टीम का बॉयकॉट किया जाना चाहिए, ब्लडी पीपल और सभी मीडिया पोर्टल, हमने आप लोगों पर भरोसा किया है. आप सभी पर शर्म आती है। ”
सच हुआ राहुल वैद्य का दावा
बता दें कि राहुल वैद्य ने पहले ही इस बात का दावा किया था कि पूनम प जिंदा हैं। अब जब यह दावा सच हो गया तो उन्होंने भी एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा- ‘और मैं सही था!! अब जब पूनम जिंदा हैं तो मैं RIP PR मार्केटिंग कह सकता हूं। सनसनीखेज/वायरल कंपेन बनाने का नया लेवल कलयुग में आपका स्वागत है।’
ये बहुत ही गिरा हुआ है- निक्की तंबोली
एक्ट्रेस निक्की तम्बोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट किए हैं और पूनम पांडे पर भड़कती नजर आई हैं। उन्होंने लिखा, ‘बिल्कुल घटिया ! यह देखना निराश करने वाला है कि कुछ लोग पल भर की सुर्खियों के लिए कितनी गहराई तक चले जाएंगे। किसी की मौत का दिखावा करना, खासकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में, न सिर्फ बेस्वाद है बल्कि बेहद अपमानजनक है। ‘
निक्की ने आगे लिखा- ‘ये बहुत ही गिरा हुआ है। रियल स्ट्रगल जिसका दुनिया भर में लाखों लोग सामना करते हैं और उन लोगों का भरोसा तोड़ते हैं जो सच में परवाह करते हैं।

Related posts

कोरोना के बीच क्रिएटिव हुए टीवी और फिल्मी सितारे, बनाए ये बेहतरीन गाने

admin

कृष्णा पूनियां ने गहलोत के बाँधी राखी

admin

कोविड से मुकाबले की थीम पर राष्ट्रीय पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता

admin