जयपुर

ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP ) व जयपुर कमिश्नरेट की कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) वायरल (Viral)

डीजीपी ने दोनो को निलंबित कर जांच के आदेश दिए

राजस्थान पुलिस को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई जहां ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP )हीरा लाल सैनी व जयपुर कमिश्नरेट की एक महिला कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) सामने आने के बाद डीजीपी ने दोनो को निलंबित कर दिया।

इससे पहले भी पुलिस उप अधीक्षक( DSP ) हीरा लाल सैनी का एक ऑडियो आया था जिसमें वह पुलिस के बड़े अफसरों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। दोनो प्रकरणों के उजागर होने के बाद पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार को दोनो को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

वायरल वीडियों में डीएसपी व कांस्टेबल एक होटल के प्राईवेट पूल में नग्न हालत में नजर आ रहे है। उनके साथ ही महिला कांस्टेबल का बेटा भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनो ही पुलिसकर्मी पहले भी कई विवादों में रहे है। इस संबंध में महिला कांस्टेबल के पति ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Related posts

भाजपा के सवाल पर सरकार की साख बचाने की कोशिश, अधिकारी बोले राजस्थान में पेयजल जलाशयों की सफाई व्यवस्था होगी कम्प्यूटरीकृत

admin

Rajasthan: उत्साह, उमंग तथा उल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह.. आयुर्वेद मंत्री के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

Clearnews

स्वाधीनता दिवस एवं अगस्त क्रान्ति सप्ताह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

admin