जयपुरशिक्षा

प्रताप नगर में बनेगा प्रदेश का पहला कोचिंग हब

जयपुर। राजधानी के प्रताप नगर में प्रदेश का पहला कोचिंग हब बनाया जाएगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को मंडल मुख्यालय के बोर्डरूम में कोचिंग हब के डिजाइन को अंतिम रूप देने के लिए देश के जाने-माने वास्तुविदों से प्रस्तुतिकरण लिए गए।

इन डिजाइनों में से अब शीघ्र ही कोचिंग हब के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कोचिंग हब के निर्माण से पूर्व परियोजना की प्रारंभिक संकल्पना को एमएनआईटी से अनुमोदित करवा लिया गया था। डिजाइन को अंतिम रूप देने के बाद यहां तेजी से काम शुरू हो सकेगा।

कोचिंग हब के पास 21 व्यावसायिक शोरूम बनाने के लिए अतिक्रमण हटा लिया गया है। चारदीवारी निर्माण सहित अन्य कार्य प्रगति पर हैं और कोचिंग हब के ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 16 में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले कोचिंग हब का निर्माण किया जा रहा है। कोचिंग हब 67 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस कोचिंग हब की खास बात यह होगी कि यहां उपलब्ध भूमि के 30 प्रतिशत क्षेत्र में ही निर्माण कराया जाएगा और 70 प्रतिशत क्षेत्र खुला ही रहेगा।

दो फेज में होगा हब का निर्माण

कोचिंग हब का निर्माण दो फेज में करवाया जाएगा। कोचिंग हब में कुल 8 सांस्थानिक टावर बनेंगे। इनमें प्रथम फेज में 5 और द्वितीय फेज में 3 टावर बनेंगे। प्रत्येक सांस्थानिक भवन में प्रतितल 5000 वर्गफीट से लेकर 14 हजार वर्गफीट तक के कारपेट क्षेत्र कोचिंग संस्थानों को बेचा जाएगा।

प्रत्येक टावर 7 मंजिल का होगा, जिसमें कुल 1 लाख वर्गफीट क्षेत्रफल निर्मित किया जाएगा। इन सभी भवनों के नीचे भूतल पार्किंग को विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट 42 माह में बनकर तैयार होगा। हब के पहले फेज का निर्माण कार्य सितम्बर, 2022 में पूरा हो जाएगा और दूसरा फेज दिसम्बर, 2023 में पूर्ण हो जाएगा।

यह भी होगा खास

कोचिंग हब में ऑडिटोरियम, वेलनैस सेंटर, जॉगिंग ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक, साइकल ट्रैक, ओपन एयर थियेटर, इनडोर जिम, आउटडोर जिम, हेल्थ चेकअप सेंटर, बॉस्केटबॉल/टेनिस बॉल कोर्ट, योगा व मेडिटेशन सेंटर, फूड कोर्ट, दुपहिया व चारपहिया पार्किंग, हॉस्टल और गेस्ट हाउस बनाए जाएंगे।

Related posts

तीन साल बाद पर्यटक बढ़े तो फिर डराने लगी कोरोना की लहर

admin

बांसवाड़ा के चार और भीलवाड़ा के तीन स्थानों पर मैग्नीज, लाईमस्टोन, आयरन ऑर व गारनेट की नीलामी मार्च तक, 50 साल में प्रदेश को 14752 करोड़ के राजस्व की संभावना

admin

जयपुर में गैंगवार (gang war), हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) को 2 गोली (gun shot) मारी, नहीं मरा तो पत्थर से सिर कुचला

admin