अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

प्रवासी राजस्थानी करें राजस्थान में निवेश

जयपुर। राजस्थान सरकार को एक बार फिर से प्रवासी राजस्थानियों की याद आई है। सरकार की ओर से प्रवासी राजस्थानियो को कहा गया है कि वह राजस्थान में अधिक से अधिक औद्योगिक निवेश करें।

उद्योगमंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को प्रवासी उद्यमियों से वेबिनार के जरिए बात की और बताया कि पूरे देश में उद्योगों की स्थापना के लिए राजस्थान सरकार की ओर से सबसे अधिक अनुकूल माहौल और सहूलियतें उपलब्ध कराई जा रही है।

एसोचैम की ओर से आयोजित वेबिनार में उन्होंने कहा कि प्रदेश में देशी के साथ ही विदेशी निवेश को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार जल्द ही वन स्टॉप शॉप लाने जा रही है। इससे प्रदेश में उद्यम लगाने वाले उद्यमियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री खुद उद्यमियों से संवाद कायम कर रहे हैं। रीको और आरएफसी के ऋणों की किश्तों को तीन माह बढ़ाने की पहल की गई है। उद्यमों को राहत देने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने पर उद्यमों को पैकेज की घोषणा की जाएगी।

मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना में 10 करोड़ तक का ऋण 6 से 8 फीसदी ब्याज अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वेबिनार में कॉस्ट ऑफ फंड कम करने, बाजार में मांग बनाने, केंद्र सरकार द्वारा आगामी छह माह से नौ माह के लिए जीएसटी दरों में 50 फीसदी की कटौति करने, बिजली के स्थाई शुल्क में छूट, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और संकट की इस घड़ी में उद्योगों को प्रोत्साहन सहयोग करने के सुझाव दिए।

वेबिनार में एसोचैम, एसोचैम सेंट्रल जोन, एसोचैम सेंट्रल रीजन डवलपमेंट काउंसिल, राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Related posts

Payback Porn Helpline Offers Sources for Victims of Union Retaliation

admin

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कोहली (Kohli) ने छोड़ी (relinquished) कप्तानी (captaincy)

admin

ईसरदा बांध की बढ़ी हुई लागत को मंजूरी

admin