जयपुरमौसम

राजस्थान मौसम: जुलाई में आएगा मानसून , इन जगहों पर जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार, शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित कोटा, भरतपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून जुलाई में आएगा। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार से पूर्वी राजस्थान के जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
जुलाई के पहले हफ्ते में आएगा मानसून
मौसम विभाग केअनुसार इस बार राजस्थान में मानसून का आगमन जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकता है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण लगातार बारिश हो रही है। लेकिन इससे मानसून की रफ्तार जरूर कम हो गई थी । लेकिन अब मॉनसून धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं अब जल्द ही यह 8 से 10 दिन के भीतर राजस्थान की सीमा में भी प्रवेश कर जाएगा।
वहीं प्री-मानसून के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है। कई जिलों के तापमान में भी गिरावट आई है। क्योंकि मानसून से पहले तापमान 40 डिग्री से ऊपर था। लेकिन अब तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो गया है।

Related posts

जब-जब राजे (Vasundhara Raje) ने आवाज उठाई, सरकार (government) हरकत में आई

admin

नितिन अग्रवाल राजस्थान में उभरता हुआ वो युवा चेहरा जो समाज सेवा (social service) को ही अपना धर्म मानता है

admin

हार से दुखी सतीश पूनियां, राजनीति से हुए दूर, लिखी ये बात…

Clearnews