जयपुरराजनीति

Rajasthan: राष्‍ट्रपति यात्रा विधान सभा अध्‍यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया

भारत के राष्‍ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु के राजस्‍थान विधानसभा और राजस्‍थान इन्‍टरनेशनल सेन्‍टर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्‍यवस्‍थाओं का राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने गुरुवार को जायजा लिया। डॉ जोशी ने व्‍यवस्‍थाओं के संदर्भ में अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिये। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने विधान सभा अध्‍यक्ष को राष्‍ट्रपति के कार्यक्रमों के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी।
पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा के पुनरू आरम्‍भ हो रहे आठवें सत्र में शुक्रवार 14 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे विधान सभा के सदन में भारत की राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का विशेष सम्‍बोधन होगा। विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को प्रातः 10ः50 बजे विधान सभा पहुँचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जायेगी। राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा हैं। राज्‍य विधान सभा के लिए यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होंगे।
राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ के राजस्‍थान चौप्‍टर द्वारा शुक्रवार 14 जुलाई को सांय 06ः00 बजे झालाना संस्‍थानिक क्षेत्र स्थित राजस्‍थान इन्‍टरनेशनल सेन्‍टर में ‘‘ राजस्‍थान विधानसभा के प्रमुख संवैधानिक पदधारकों की लोकतन्‍त्र के सुदृढिकरण में योगदान ’’ विषयक एक दिवसीय सेमिनार की मुख्‍य वक्‍ता भारत की राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु होंगी। राज्‍यपाल श्री कलराज मिश्र, मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी, विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता राजेन्‍द्र राठौड भी सेमिनार को सम्‍बोधित करेंगे।

Related posts

सुविधा ही नहीं तो कैसा टोल..? जयपुर-अजमेर हाईवे पर रेंगते हैं वाहन

Clearnews

सरकार के 3 साल पूरे होने (completion) पर भाजपा (BJP) ने साधा निशाना, कहा गहलोत सरकार (Gehlot govt.) झूठे वादे (false promises) करके सत्ता में आई, जनता की हर परीक्षा में हुई फेल (failed)

admin

राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड को कोविड काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी चल बैजंती शील्ड

admin