क्राइम न्यूज़

प्राइवेट यूनिवर्सिटी का मालिक महबूबुल हक गिरफ्तार, सीएम हिमंता ने लगाया था ‘बाढ़ जिहाद’ का आरोप..!

गुवाहाटी। यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय (USTM) के मालिक महबूबुल हक को असम पुलिस ने गुवाहाटी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हक पर कई आरोप लगाए थे, जिनमें ‘बाढ़ जिहाद’ का आरोप भी शामिल था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि यह कार्रवाई शुक्रवार को श्रीभूमि जिले में दर्ज एक मामले के तहत की गई है।
CBSE परीक्षा के दौरान उपजा विवाद
पुलिस के मुताबिक, श्रीभूमि जिले के पथरकांडी क्षेत्र स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को CBSE कक्षा 12 की भौतिकी परीक्षा के दौरान “कानून-व्यवस्था” की समस्या उत्पन्न हुई। यह स्कूल एजुकेशन एंड रिसर्च डेवलपमेंट (ERD) फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाता है, जिसे हक ने ही स्थापित किया था और जो USTM भी संचालित करता है।
पुलिस ने बताया कि 274 छात्रों में से 214 छात्र “विज़न 50” नामक विशेष कोचिंग प्रोग्राम से जुड़े थे, जिसे USTM द्वारा संचालित किया जाता है। आरोप है कि इन छात्रों ने यह कहकर हंगामा किया कि प्रोग्राम में नामांकन के समय उन्हें परीक्षा में “आवश्यक सहायता” का आश्वासन दिया गया था, जो उन्हें नहीं मिला।
हिमंता सरमा के आरोप और USTM की प्रतिक्रिया
महबूबुल हक की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने USTM को “धोखाधड़ी” करार देते हुए आरोप लगाया था कि यह संस्थान छात्रों को “फर्जी प्रमाणपत्र और डिग्रियां” जारी कर रहा है।
हालांकि, USTM ने इन आरोपों को “बेबुनियाद” बताते हुए खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि यह संस्थान पूर्वोत्तर भारत की एकमात्र निजी यूनिवर्सिटी है, जो नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में जगह बनाने में सफल रही है।
‘बाढ़ जिहाद’ और ‘मक्का-मीना’ विवाद
अगस्त 2023 में, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में आई फ्लैश फ्लड्स (अचानक बाढ़) के लिए USTM को जिम्मेदार ठहराते हुए “बाढ़ जिहाद” शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मेघालय के री-भोई जिले में स्थित USTM परिसर के निर्माण के लिए की गई वनों की कटाई और पहाड़ियों को काटने के कारण ही यह बाढ़ आई थी।
इसके बाद, सरमा ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बने तीन गुंबदों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“यह शर्मनाक है कि हमें वहां ‘मक्का’ के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। अगर वहां ‘मक्का-मदीना’ है, तो वहां नामघर (असम की नव-वैष्णव परंपरा का सामुदायिक प्रार्थना कक्ष) और चर्च भी होना चाहिए। हम सबके नीचे से गुजरेंगे, सिर्फ एक के क्यों?”
कौन हैं महबूबुल हक?
महबूबुल हक असम के करीमगंज जिले (बराक वैली) से ताल्लुक रखते हैं और बंगाली मूल के मुस्लिम हैं। वे USTM के कुलाधिपति (चांसलर) हैं और एजुकेशन एंड रिसर्च डेवलपमेंट (ERD) फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं, जो इस विश्वविद्यालय का संचालन करता है।

Related posts

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने आईयूएमएल नेता नवास कानी पर साधा निशाना

Clearnews

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड से पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चरम पर, पुलिस को करनी पड़ रही है खासी मशक्कत

Clearnews

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, कुछ ही घंटों के भीतर दो आत्मघाती हमलों में 60 की मौत

Clearnews