जयपुररोजगार

21 मई को 1494 केन्द्रों पर 5 लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पीटीईटी परीक्षा, 15 मई से ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेंगे प्रवेश पत्र

दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी/बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इस वर्ष 21 मई को 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 और चार वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस बार जयपुर जिले से सर्वाधिक 67 हजार 931 और जैसलमेर जिले से सबसे कम 4 हजार 540 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में पीटीईटी परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर में 146 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन
पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। दो वर्षीय बीएड के लिए 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय के लिए 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बाड़मेर के अलावा गृह जिले में परीक्षा देंगे अभ्यर्थी
परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि बाड़मेर जिले के अलावा सभी अभ्यर्थी अपने गृह जिले में परीक्षा दे सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा 15 मई को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाऐंगे।

Related posts

क्या दूसरों के कंधों का सहारा लेकर खुद का दर्द बयां कर गए गड़करी (Gadkari)?

admin

राजस्थान आवासन मण्डल की नई योजनाओं का शुभारम्भ और लोकार्पण, प्रोफेशनल एप्रोच से पार किया 6 हजार करोड़ का टर्न ओवर

admin

जयपुर ग्रेटर से कर्णावट और हैरिटेज से फारुकी बने उप महापौर

admin