अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसापर्यटनप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

पीडब्ल्यूडी ने शुरू किए सड़क विकास कार्य

जयपुर। अनलॉक-1 शुरू होने और काम-काज की इजाजत मिलने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भी सड़क विकास कार्यों को शुरू कर दिया है। अभी तक इन कार्यों में 19 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में रुके सड़क विकास कार्य फिर से शुरू हो गए हैं। इन कार्यों से हजारों की संख्या में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि श्रमिकों को राहत प्रदान की जा सके।

पायलट ने कहा कि इसी क्रम में 20 अप्रेल के बाद से करीब 3 हजार 700 करोड़ रुपए की लागत के लगभग 8 हजार 590 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के 2 हजार 678 विकास कार्य कराए जाने की योजना पर काम किया गया है।

प्रदेश में अब तक 746 कार्य शुरू कराए जा चुके हैं। कार्यों में सर्वाधिक कार्य सड़क निर्माण और विकास के हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, पीपीपी, भवन संबंधित और विद्युत शाखा में कार्य शुरू किए गए हैं।

Related posts

राजस्थानः स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लागू होगा रैंकिंग सिस्टम, नये सिरे से तैयार मानकों के आधार पर परफॉर्मेंस में पिछड़े तो होगी कार्रवाई

Clearnews

Koningskroon Bank Hoedanig Langdradig Toestaa oranje en kroon casino Uitbetaling Oranje Bank Review 2022 Premie & Promoties

admin

The next condition: Biden cancels anywhere between $10,one hundred thousand and you can $50,000 from student loans

admin