क्राइम न्यूज़जयपुर

प्याज की बोरियों से भरे ट्रक व कार में अफीम व डोडा-चूरा तस्करी करते 3 गिरफ्तार

चितौडगढ़ जिले की थाना शंभूपुरा पुलिस  के बुधवार, 2 जून को सामरी हाईवे रोड पर नाकाबन्दी में पंजाब नम्बर की ऑल्टो कार व ट्रक की तलाशी में 1 किलो अफीम व 400 किलो डोडा चूरा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें कार सवार तस्कर हरविन्दर सिंह पुत्र शेर सिंह (34) जिला फतेहगढ़ साहिब व अवतार सिंह पुत्र रूलदा सिंह (45) जिला पटियाला तथा ट्रक चालक अमरिक सिंह पुत्र रूलदा सिंह (42) जिला पटियाला पंजाब से हैं।

जिला एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी हिम्मत सिंह देवल व सीओ वृतभदेसर अदिति चौधरी के नेतृत्व मे थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी व थाना शम्भूपुरा पुलिस टीम द्वारा बुधवार, 2 जून को महादेव तिराहा सामरी हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की गई थी।  नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से पंजाब नम्बर की एक अल्टो कार  व एक ट्रक आगे-पीछे आये जिन्हें रोकने का ईशारा किया तो वे नाकाबन्दी तोड़कर भागने लगे। जिन्हें बैरियर आड़े लगा कर रोका गया। दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गई तो कार के डेस्क बोर्ड में 1 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम तथा ट्रक की बॉडी में प्याज के कट्टों के नीचे कुल 16 कट्टों में 400 किलो अफीम डोडा-चूरा मिला।

Related posts

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

admin

जयपुर के मालवीय नगर में तिहरा हत्याकांड, नकाबपोश पड़ोसी ही संदिग्ध..!

Clearnews

नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage) की महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस के दुरुपयोग (misusing) के लगे आरोप

admin