जयपुरताज़ा समाचार

राजनीति की भेंट चढ़ा श्री अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प, अचानक करना पड़ा रद्द

 श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर की ओर से शनिवार, 19 जून को आगरा रोड स्थित श्री अग्रसेन छात्रावास में कोविड वैक्सीन कैम्प आयोजित किया जाना था लेकिन यह कैम्प स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़ गया। जयपुर जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा व सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा के आदेश से आयोजित होने वाले कैंप को अचानक निरस्त कर दिया गया। इससे कैंप में आने वाले समाज के बंधुओं को बिना वैक्सीन लगवाये ही वापस लौटना पड़ा और आयोजिक समिति को उनका कोपभाजन बनना पड़ा।   

श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला व महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी के साथ अन्य पदाधिकारी इस मामले मे जब सीएमएतओ कार्यालय जाकर चिकित्सा अधिकारियों से मिले और उनसे निरस्त होने का कारण पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि यह कैम्प ऊपरी आदेश के चलते निरस्त कर दिया गया है और यहां सिर्फ क्षेत्रीय विधायक के कहने से ही कैम्प लगाया जा सकता है।

कैंप आयोजन समिति का कहना है कि स्थानीय विधायक की अनुमति के नाम पर कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाने के लिए राजनीतिक लाभ-हानि देखी जा रही है जबकि केन्द्र व राज्य सरकार के यह स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है। इस काम में यदि समाज आगे आकर कार्य करना चाहता है, तो उसे राजनीतिक कारणों से करने नहीं दिया जा रहा है। अग्रवाल समाज समिति की ओर से कोरोना महामारी के दौरान राजनीति की इन कुटिल चालों की घोर निंदा की गयी है।

Related posts

नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए की नयी शुरुआत

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में हुई घटना की उच्च स्तरीय समीक्षा की

admin

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB)की आयकर विभाग (Income Tax Department) में रेड, प्रतिनियुक्ति (deputation) पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर(JEN) को 1.5 लाख रुपए की घूस (Bribe) के साथ पकड़ा

admin