जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) अब 26 सितम्बर 2021 को होगी

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)) अब 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ट्वीट करके इस आशय की घोषणा की है। इस परीक्षा के लिए इकॉनोमिकली वीकर सेक्शन (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर तबके के अभ्यर्थियों से 21 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लिए जांएगे। EWS अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने के फैसले के बाद उन्हें इसी परीक्षा में आवेदन का मौका देने के लिए ही 20 जून को प्रस्तावित REET परीक्षा को टाला गया था।

शीघ्र जारी होगी परीक्षा की नई विज्ञप्ति

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब शीघ्र ही इस परीक्षा के लिए नई विज्ञप्ति जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि REET की परीक्षा की तारीख पूर्व में 25 अप्रेल निर्धारित की गयी थी किंतु उस दिन महावीर जयंती के कारण इसे स्थगित कर इसे 20 जून को कराने का फैसला किया गया। इसके बाद कोविड-19 महामारी का संक्रमण राज्य में बढ़ने लगा तो इस परीक्षा की तिथि को और आगे बढ़ाया दिया गया। अब जबकि राज्य मे कोरोना के नये मामलों में कमी आने लगी है, इसे देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने REET की परीक्षा 26 सिंतबर को क​रवाने की घोषणा की है।

Related posts

अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलेगा, तभी हेरिटेज सिटी का महत्व समझ में आएगा

admin

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनी देश की बेटी (country’s daughter) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Kaur Sandhu) पर हर भारतीय (Indian) को नाज

admin

राजस्थान में दिसंबर माह में प्राथमिक वस्तुओं में कम रही महंगाई दर

admin