जयपुर

राजस्थान एसीबी (Anti Corruption Bureau) की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई में आईआरएस अधिकारी को 16 लाख 32 हजार 410 नकदी (Cash) के साथ पकड़ा


15 लाख गाड़ी में रखे मिठाई के डिब्बे से और 1 लाख 32 हजार 410 की नकदी जेब से बरामद

राजस्थान एसीबी यानी राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार को कोटा में बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार के नारकोटिक्स विभाग के आईआरएस अधिकारी को सूचना के बाद छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। एसीबी ने अधिकारी से 16 लाख 32 हजार 410 नकदी (Cash) बरामद की है। इसमें से 15 लाख रुपए मिठाई के डब्बे में उसकी कार में रखे थे और 1 लाख 32 हजार 410 की नकदी जेब से बरामद की है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि कोटा एसीबी इकाई को सूत्र से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी, कर्मचारी दलालों के माध्यम से अफीम की बिढय़ा सांद्रता और मार्फीन प्रतिशत बताकर 10/12 आरी के पट्टे दिलवाने की एवज में प्रति किसान 80 हजार रुपए के हिसाब से रिश्वत की वसूली कर रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। सूचना सही पाई जाने के बाद शनिवार को उप अधीक्षक हर्षराज सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई कर कोटा हैंगिग ब्रिज पर डॉ. शशांक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उनके पर्स से 1 लाख 32 हजार 410 की नकदी और स्कार्पियो कार में मिठाई के डिब्बे में रखी 15 लाख रुपए की नकदी बरामद कर ली गई।

सोनी ने बताया कि शशांक यादव उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक हैं और उनके पास मध्यप्रदेश के नीमच की अफीम फैक्ट्री का भी अतिरिक्त चार्ज है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाश जारी है।

Related posts

देवी मां को बेहद प्रिय है कन्या भोज , जानें क्यों कराया चाहिए नवरात्रि में कन्या भोज ,समय, विधि व मान्यताएं

Clearnews

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (New Zealand) को भारत (India) ने दूसरे टेस्ट (second test) में चटाई धूल

admin

राजस्थान में 166 ग्रामीण जलप्रदाय परियोजनाओं के लिए 1577 करोड़ रूपए स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

admin