जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) के 9 पुलिस अधिकारी (Police Officers) केंद्रीय गृह मंत्री के पदक (Union Home minister’s Medal) से होंगे सम्मानित, जांच में उत्कृष्टता के लिए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर नवाजा जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए’ केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए इस वर्ष देश भर के 152 पुलिस अधिकारियों को चुना गया है। इनमें से 9 पुलिसकर्मी राजस्थान के है। यह पदक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ‘जांच में उत्कृष्टता के लिएÓ चयनित राजस्थान पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। राजस्थान से पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश शर्मा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार डोरिया, दिनेश लखावत, दरजा राम, अशोक आंजना, अरुण कुमार व हैड कांस्टेबल भवानी सिंह को चुना गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री पदक के लिए सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, केरल और राजस्थान के 9-9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार से 7, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस से 6-6 और शेष अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यह पदक देने की शुरुआत वर्ष 2018 में आपराधिक मामलों की जांच में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी।

Related posts

भरतपुर सांसद पर हमलाः मंत्री सुभाष गर्ग बोले कि एमपी साहब की भी थोड़ी गलती रही है, उन्हें रात्रि दौरे की पूर्व सूचना देनी चाहिए थी। जवाब में बोलीं रंजीता, ‘सरकार मुझ पर नहीं अपराधों पर अंकुश लगाये’

admin

40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (40th IITF) में 24 नवम्बर को मनाया (celebrated) जाएगा राजस्थान दिवस (Rajasthan Day)

admin

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

admin