जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान नगरपालिका सेवा नियमों (Service Rules) में नियुक्तियों (appointments) को लेकर संशोधन (Amendment)

राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी) सेवा नियमों एवं राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियमों में राज्य सरकार ने संशोधन कर नौकरी में नियुक्ति की अधिकतम सीमा को बढ़ा दिया है।

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी ) और राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी है। इसी तरह अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं की नियुक्ति कि अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है।

इन सेवाओं के अन्तर्गत सीधी भर्ती से नियुक्त सभी व्यक्तियों का परिवीक्षाकाल 02 वर्ष होगा परन्तु राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी) सेवा के अन्तर्गत यदि कोई व्यक्ति पूर्व से ही स्थापन्न अथवा अस्थाई रूप से सेवारत हो, उसका परिवीक्षाकाल अधिकतम 06 माह होगा। इसी प्रकार इन नियमों की अनुसूची में राजस्थान नगरपालिका (प्रशासनिक एवं तकनीकी) सेवा के नियमों में संशोधन करते हुए अधिशाषी अभियन्ता से अधीक्षण अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता से अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता तथा अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता से मुख्य अभियन्ता के पदों की 100 प्रतिशत पदोन्नतियां वरिष्ठता एवं योग्यता के आधार पर होगी। इसी प्रकार राजस्थान नगरपालिका अधीनस्थ सेवा के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता सिविल, विद्युत एवं यांत्रिकी के पद सीधी भर्ती के होंगे। इनमें से 80 प्रतिशत रिक्तियां सिविल, विद्युत एवं यान्त्रिकी के डिग्रीधारी से भरी जाएंगी एवं शेष 20 प्रतिशत रिक्तियां डिप्लोमाधारी से भरी जायेंगी।

Related posts

राजस्थान स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की 34वीं बैठक में 2600 करोड़ निवेश प्रस्तावों (Investment proposals) की सिफारिश, 60 हजार से अधिक रोजगार अवसर बनेंगे

admin

नीतिगत बदलावों से एमएसएमई में मॉडल स्टेट बन रहा राजस्थान

admin

यूपीए गवर्नमेंट की योजनाओं को बदल कर मोदी जी ने काम चलाया, नड्ढ़ा के जयपुर में दिए बयान पर गहलोत का पलटवार

admin