जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लूणकरणसर, चूरु, बीकानेर और जैसलमेर में अगले 3 घंटे में तेज अंधड़ (Duststorm)और बारिश (Rain) की संभावना, 13-14 जून को जयपुर सहित उत्तरी भागों में होगी बारिश

राजस्थान में अगले तीन घंटो में पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ लूणकरणसर, महाजन, अर्जुनसर चूरु, बीकानेर, जैसलमेर में मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ (40-60Kmph) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।  राजस्थान क्षेत्र के मौसम विभाग का कहना है कि 13-14 जून के दौरान राज्य के उत्तरी भागों व भरतपुर, कोटा व जयपुर सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं  थंडरस्टोर्म के साथ बारिश की सम्भावना है। राज्य के शेष भागों में अगले दो दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा तथा उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि 15-16 जून को राजस्थान में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। विशेषतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ (हवा की गति 40-50 Kmph) व बारिश होने की संभावना है जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश होगी।

Related posts

हिंदू नव वर्ष पर करौली में निकाली जा रही रैली पर पथराव और आगजनी, 40 से अधिक घायल, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

admin

भाजपा सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीणा ने घेरा मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) का आवास (Residence), अनाथ बच्चों (Orphan children) के साथ बैठे धरने पर

admin

वायरल वीडियो (viral video) को एफएसएल (FSL) ने माना सही, बढ़ सकती है निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर और उनके पति राजाराम गुर्जर की मुश्किलें

admin