कारोबारजयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में अब उद्योग विभाग (Department of Industries) का नाम हुआ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department), निर्यात और वाणिज्य गतिविधियों (export and commerce activities) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने गुरुवार, 19 अगस्त को एक आदेश जारी कर उद्योग विभाग (Department of Industries)  का नाम बदलकर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department) कर दिया है। संयुक्त शासन सचिव शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि विभाग का नाम बदलने से विभाग के कार्यों का दायरा बढ़ेगा और अब विभाग उद्योग के साथ ही वाणिज्य क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों ((Industries and commerce department) के लिए भी योजनाएं बना सकेगा। विभाग का नाम बदलने के साथ ही इसके विभिन्न कार्यालयों और शासन सचिव एवं आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के पदनाम भी परिवर्तित हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों से उद्योग विभाग की कार्यप्रणाली में आये बदलाव के कारण विभाग के कार्यों का दायरा बढ़ा है। उद्यमियों के विकास और निवेश के साथ ही सेवा और वाणिज्य से जुड़ी गतिविधियों का विकास भी उद्योग विभाग के कार्यकलापों में शामिल हो गया है। इसे देखते हुए भारत सरकार और करीब 18 राज्यों में भी उद्योग से जुड़े विभाग का नाम उद्योग एवं वाणिज्य विभाग कर दिया है।

राठौड़ ने बताया कि इससे राज्य और केंद्र के संबंधित विभागों के नाम में एकरूपता के साथ ही समन्वय स्थापित होगा। जिससे राज्य में निर्यात और वाणिज्य संबंधी गतिविधियों में तेजी आयेगी और केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का राजस्थान के लोगों को अधिक लाभ मिल सकेगा। इस निर्णय से प्रदेश में निर्यात बढ़ेगा और वाणिज्यिक गतिविधियों एवं लॉजिस्टिक सेवा क्षेत्रों और इनके उप.क्षेत्रों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। इन गतिविधियों के बढ़ने से राजस्व में वृद्धि होगी और रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे।

उद्योग विभाग का नाम परिवर्तन होने के साथ ही विभाग के विभिन्न कार्यालयों का नाम भी बदल गया है। कार्यालय आयुक्त उद्योग एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व का नाम बदलकर कार्यालय आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व, जिला उद्योग केंद्रों के स्थान पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र हो गया है।

Related posts

Boost your Relationships And Love, Ask questions Of the Wife

admin

7 Best Kostenlos Musik Dating-Site Optionen (2020)

admin

कोरोना के कारण बदली-बदली नजर आएंगी विधानसभा की व्यवस्थाएं

admin