कारोबारजयपुर

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 10 जून से 1600 बसें संचालित करेगा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर  सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार, 8 जून को विभागाध्यक्षों एवं मुख्य प्रबन्धकों की बैठक में उन्हें 10 जून से राज्य में 1600 बसें संचालित करने का लक्ष्य दिया गया है।  उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 10 जून से सार्वजनिक परिवहन संचालन की अनुमति प्रदान करने के बाद बैठक में राज्य सीमा में 1600 बसों का संचालन बस की बैठक क्षमता अनुसार करने का निर्णय लिया गया तथा मांग अनुसार बसों का संचालन मुख्य प्रबन्धक स्तर पर बढाने के निर्देश भी दिये गये।

सिंह ने बताया कि आम नागरीक की सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैण्डों पर थर्मल गन स्केनिंग के उपरान्त ही बस स्टैण्ड व बस में प्रवेश देने को पूर्ण सख्ती से लागू करने,  बसों, बस स्टैण्डों का सेनेटाईजेशन करने तथा रोडवेज स्टाफ को भी संक्रमण से सुरक्षा के लिये मुख्य प्रबन्धको को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही अन्तर्राज्यीय बस सेवाओं का संचालन सम्बन्धित राज्यो द्वारा बस संचालन अनुमत करने के साथ ही शुरू करने के लिये मुख्य प्रबन्धकों को निर्देशित कर दिया गया है जिससे अन्तरराज्यीय बस सेवाओं को आमजन को तत्काल लाभ मिल सकें। 

सिंह ने यह भी बताया कि 10 जून से और संचालित की जाने वाली बसों की समय सारिणी एवं भीड-भाड से बचने व सोश्यल डिस्टेसिंग बनोये रखने के लिये ऑनलाईन टिकिट 09 जून, 2021 से राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर  उपलब्ध करा दी जावेगी। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले लिया जा सकता है साथ ही यदि कोई ऑनलाइन टिकिट नहीं करा पाता है तो सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर टिकिट काउण्टर से या बस के अन्दर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकता है। बस मे सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी।

Related posts

लोकसभा आम चुनाव-2024, आओ बूथ चलें अभियान के तहत मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया का रविवार को, समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान

Clearnews

राजस्थान में 12 हजार 777 सहकारी समितियों में चुनाव सम्पन्न

admin

Majestic Slots Spintropolis Gratowin Spin Canada spintropolis bonus code Annotation Casino Liaison Salle de jeu Don Caractères

admin