जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

राजस्थान सरकार  (Government of Rajasthan) राजकीय विमान किंग-200 (King-200 aircraft)  मरम्मत करवाकर उसे फिर से होगा इस्तेमाल करने योग्य बनवाएगी। सरकार के पास किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter) भी हैं, जिन्हें बेचने का फैसला किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार, 13 अगस्त को हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया।

जयपुर स्थित शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजकीय वायुयान किंग-200 की मरम्मत कराकर उसे पुनः उपयोग में लेने और किंग एयर सी-90 और अगस्ता हेलिकॉप्टर को बेचने के बारे में उच्च स्तर पर निर्णय लेने पर बनी सहमति बनने के बाद, इस सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।  

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से दोनों राजकीय वायुयान एवं अगस्ता हेलिकॉप्टर की वर्तमान स्थिति, भविष्य में उपयोग की संभावना एवं व्यवहार्यता पर विस्तृत चर्चा की । इसके बाद वायुयान किंग-200 की मरम्मत कराकर पुनः उपयोग योग्य बनाने के निर्णय के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित करने का निर्णय लिया गया। आर्य ने कहा कि इसे पुनः कार्य योग्य बनाकर लीज पर देने के लिए प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर इसका राज्य सरकार भी उपयोग कर सकेगी। 

बैठक में वायुयान किंग एयर सी-90 और अगस्ता हेलिकॉप्टर को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने पर सहमति बनी। मुख्य सचिव ने नागरिक विमानन विभाग को इन दोनों को बेचने के लिए रिजर्व प्राइस से प्लस-माइनस दर पर निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिये।

बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ एवं नागरिक विमानन विभाग के निदेशक राजेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

Related posts

एएसआई और दलाल 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin

महाराणा प्रताप का संघर्ष भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी: सीएम गहलोत

Clearnews

अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी प्रकरण में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बगरहट्टा और एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया

Clearnews