जयपुर

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) ने रविवार को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर झण्डारोहण (Flag Hoisting) किया। इसके उपरांत राज्यपाल मिश्र ने पांचवी बटालियन आरएसी गारद की सलामी ली। यही नहीं प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)मनाया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा मिठाई वितरित कर उत्साहवद्र्धन किया। कोरोना महामारी के चलते राजभवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्षिप्त और सादगीपूर्ण तरीके से झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल ने राजभवन परिसर के उद्यान में कदम्ब और तालवृक्ष का पौधारोपण किया।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सी.पी जोशी ने विधानसभा में झंडारोहण किया। डॉ.जोशी ने सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक गण, पूर्व विधायकगण मौजूद थे। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति इंद्रजीत महान्ति ने जयुपर उच्च न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिकारीगण, अधिवक्तागण और कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मुख्य सचिव निवास पर तिरंगा फहराया। ध्वजारेाहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर आयज़् ने पुलिस गार्ड की सलामी ली और देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने पुराना पावर हाउस परिसर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जयपुर डिस्कॉम के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

समेकित बाल विकास सेवाएं की निदेशक नलिनी कठोतिया ने गांधी नगर स्थित निदेशालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रदेश मुख्यालय जल भवन पर आयोजित समारोह में मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण आरसी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के गोविंद माग चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने ध्वजारोहण किया। नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस में आवासीय आयुक्त रोली सिंह ने ध्वजारोहण किया ।

उद्योग भवन में उद्योग शासन सचिव तथा रीको के प्रबंध निदेशक आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। परिवहन भवन में परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान प्रदेश में ऑक्सीजन परिवहन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पशुधन भवन में आयोजित समारोह में शासन सचिव, पशुपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर पशुधन भवन परिसर में 21 छायादार वृक्षों का पौधारोपण कर इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित किये जाने के संबंध में विभागीय स्तर से दिशा-निर्देश जारी किये गये। नगर निगम ग्रेटर में महापौर शील धाभाई ने सुबह झंडारोहण किया। नगर निगम हैरिटेज में भी महापौर मुनेश गुर्जर ने झंडारोहण किया।

Related posts

नहीं हो सकती राजस्थान भाजपा में बगावत, कोशिश की तो खुल जाएंगी कईयों की फाइलें

Clearnews

सीएम गहलोत का बड़ा बयान- ‘3 तारीख को जो भी परिणाम आएं उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन…’

Clearnews

बहुत जल्द (very soon) देखने को मिलेगी सीजन की पहली मावठ (mawath), फसलों (crops) को लाभ, और तीखे (more sharp) होंगे सर्दी के तेवर

admin