जयपुर

राहुल गांधी दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पुरोधा, कांग्रेस को राहुल जैसे 1 ईमानदार व्यक्ति का नेतृत्व मिला

जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पुरोधा हैं। कांग्रेस भाग्यशाली है जो उसे राहुल गांधी जैसे ईमानदार व्यक्ति का नेतृत्व मिला है। यूपीए कार्यकाल का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश को मजबूत किया, आज देश में जो भी विकास दिख रहा है, वह कांग्रेस की ही देन है, 70 साल का हिसाब मांगने वाले अज्ञानता से ग्रस्त हैं।

गहलोत ने कहा कि विघटनकारी ताकतें देश को तबाह कर रही है, समाज को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ाया जा रहा है, मोदी-शाह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं, जिन्हें रोकना बेहद ज़रुरी है। देश में जब-जब कोई समस्या आई, यूथ कांग्रेस ने बेहद उम्दा कार्य कर लोगों के दिलों में जगह बनाई। कांग्रेस पार्टी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं को बेहतरीन अवसर देती है। अपने अनुभव बताते करते हुए कहा की मैं एनएसयूआई से निकला और तीन बार मुख्यमंत्री, एआईसीसी महासचिव और पीसीसी चीफ बना।

गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित किया। वहीं यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि पद के पीछे नहीं जाना चाहिए, काम ऐसे करने चाहिए कि पद पीछे आए। अंत में काम बोलता है और काम ही दिखता है। पार्टी के योगदान के बारे में बताते हुए श्रीनिवास ने कहा कि वे और गणेश घोगरा दोनों अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति हैं, कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जहां अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी मेहनत करके आगे बढ़ सकता है।

इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा, सह प्रभारी मंजू तोंगड, मिथेन्द्र सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक चौधरी मौजूद रहे।

Related posts

नगर निगम हेरिटेज (Nagar Nigam Heritage) में कांग्रेसी विधायकों (congress Legislators)की दखलंदाजी के खिलाफ फूटा गुस्सा

admin

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

admin

कस्तूरबा जयंती के अवसर पर गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तीकरण पर नई महिला नीति 2021 महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

admin